योजना बनाओ अभियान से जागरूक हों
गढ़वा : उपायुक्त नेहा अरोड़ा ने योजना बनाओ अभियान को लेकर जागरूकता रथ को रवाना किया. समाहरणालय में हरी झंडी दिखा कर उपायुक्त ने दिखा कर रथ रवाना किया. इसके अलावा गोविंद उवि, रामासाहू आर्यवैदिक उवि व कन्या उवि के विद्यार्थियों ने भी जागरूकता रैली निकाली. रैली ने पूरे जिला मुख्यालय का भ्रमण कर लोगों […]
गढ़वा : उपायुक्त नेहा अरोड़ा ने योजना बनाओ अभियान को लेकर जागरूकता रथ को रवाना किया. समाहरणालय में हरी झंडी दिखा कर उपायुक्त ने दिखा कर रथ रवाना किया. इसके अलावा गोविंद उवि, रामासाहू आर्यवैदिक उवि व कन्या उवि के विद्यार्थियों ने भी जागरूकता रैली निकाली. रैली ने पूरे जिला मुख्यालय का भ्रमण कर लोगों को योजना बनाओ अभियान से अवगत कराया. रैली में शामिल विद्यार्थी हाथों में नारों से संबंधित तख्तियां लिए हुए हैं.
इस मौके पर उपायुक्त ने बताया कि 19 जनवरी से पूरे जिले में टोलावार अभियान शुरू किया जा रहा है, जिसमें सभी टोलों के लोगों को जागरूक भी किया जायेगा और वहां के लोगों से राय लेकर योजनाओं का चयन भी किया जायेगा. प्रत्येक 100 घरों की बस्ती को एक टोला माना गया है. आमसभा को लेकर सभी टोलों के लिए एक-एक पर्यवेक्षक भी बनाये गये हैं.
उन्होंने बताया कि सभी प्रखंडों सहित पंचायतस्तर तक जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है, ताकि प्रत्येक व्यक्ति की भागीदारी इसमें सुनिश्चित हो सके. इस मौके पर उपविकास आयुक्त श्रीराम तिवारी, जिला योजना पदाधिकारी अरुण कुमार द्विवेदी, पीएमआरडीएफ चंद्रशेखर गोहिया, साक्षरता समिति के जिला समन्वयक संतोष तिवारी आदि उपस्थित थे.