दुकानदारों को कमीशन नहीं, मानदेय मिले

गढ़वा : फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन के बैनर तले जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों ने सोमवार को समाहणालय पर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान दुकानदारों ने करीब एक घंटे तक समाहरणालय का मेन गेट जाम कर दिया. जाम की वजह से आवागमन बाधित रहा. जाम के दौरान एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष कामेश्वर दुबे ने कहा कि राज्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2016 7:17 AM
गढ़वा : फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन के बैनर तले जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों ने सोमवार को समाहणालय पर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान दुकानदारों ने करीब एक घंटे तक समाहरणालय का मेन गेट जाम कर दिया.
जाम की वजह से आवागमन बाधित रहा. जाम के दौरान एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष कामेश्वर दुबे ने कहा कि राज्य में खाद्य सुरक्षा अधिनियम लागू हो गयी है, जिसका वे स्वागत करते हैं. यह जनउपयोगी कानूनी है. लेकिन गढ़वा जिला सहित पूरे झारखंड प्रदेश के जविप्र के दुकानदार व एसएचजी को सरकार की ओर से जो वितरण कमीशन दिया जा रहा है, उसमें परिवार का गुजारा करना व अन्य आवश्यकताओं की पूर्ति करना संभव नहीं हो पा रहा है. वे अपने दायित्वों का निर्वाहन पूरी ईमानदारी से करते हैं.
इसके बावजूद सभी गांव में कुछ न कुछ पूर्वाग्रही लोग हैं, जो बदनाम व परेशान करने की साजिश करते रहते हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें जीवनयापन लायक मानदेय मिलनी चाहिए. देश के तमिलनाडु राज्य में विक्रेताओं व पलदारों को मिलनेवाले मानदेय की तर्ज पर यहां भी यह लागू की जानी चाहिए. प्रदर्शन के दौरान उपविकास आयुक्त श्रीराम तिवारी ने उनकी मांगों पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. इसके बाद समाहरणालय गेट से जाम हटाया गया. इसके पूर्व गोविंद उवि के मैदान से समाहरणालय तक जुलूस निकाला गया.
जुलूस के दौरान जविप्र के दुकानदार अपने पक्ष में नारे लगा रहे थे. इस मौके पर रामजन्म सिंह, प्रभूनारायण गुप्ता, रविंद्रनाथ प्रसाद, अंजू देवी, उषा देवी, बंदना देवी, रेणू देवी, मीना देवी, अक्ष्यवर विश्वकर्मा, रामचंद्र प्रसाद, भोला राम, अलमुद्दीन अंसारी, रंभा देवी, अनुज देव, बसंती देवी, दुलारी देवी, पुष्पा कुंवर, बुधनी देवी, मानमति कुवंर, गंगीया देवी, फूलकुमारी देवी आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version