आंगनबाड़ी केंद्र को चालू करने की मांग
रमना(गढ़वा) : सिलीदाग पंचायत के वीर कुंवर वार्ड छह के ग्रामीणों ने अपने वार्ड के बंद पड़े आंगनबाड़ी केंद्र को चालू करने एवं सेविका बहाल करने की मांग की है. इस संबंध में करीब दो दर्जन ग्रामीणों ने बीडीओ दयानंद करजी को लिखित आवेदन दिया है. इसमें कहा गया है कि पिछले सात-आठ साल पूर्व […]
रमना(गढ़वा) : सिलीदाग पंचायत के वीर कुंवर वार्ड छह के ग्रामीणों ने अपने वार्ड के बंद पड़े आंगनबाड़ी केंद्र को चालू करने एवं सेविका बहाल करने की मांग की है. इस संबंध में करीब दो दर्जन ग्रामीणों ने बीडीओ दयानंद करजी को लिखित आवेदन दिया है. इसमें कहा गया है कि पिछले सात-आठ साल पूर्व से ही वीर कुंवर में आंगनबाड़ी केंद्र बनकर तैयार है.
लेकिन अभी तक इसे चालू नहीं कि या गया. इस टोला के काफी संख्या में बच्चे को पढ़ने के लिए बाहर जाना पड़ता है. इस संबंध में पहले भी कई बार आवेदन दिया गया है, लेकिन इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गयी. आवेदन पर हस्ताक्षर करनेवालों में वार्ड सदस्य उमेश मिस्त्री, श्याम सुंदर राम, विष्णु विश्वकर्मा, परसु महतो, अंकित कुमार, पंकज कुमार, बबलू शर्मा, अजय कुमार, अख्तर अली, सुषमा देवी, परमिला देवी, लीला देवी, शांति देवी, मनोहर शर्मा, मीना देवी आदि के नाम शामिल हैं.