योजनाओं को जनता तक पहुंचायेंगे

मझिआंव(गढ़वा) : भाजपा द्वारा मझिआंव के विकास हॉल में आयोजित एक समारोह में चुनाव प्रभारी मोहन सिंह ने ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के मंडल अध्यक्षों की घोषणा की. इस मौके पर सर्वसम्मति से शहरी क्षेत्र के लिए रविंद्र कुमार जायसवाल व ग्रामीण क्षेत्र के मंडल अध्यक्ष के लिए विधायक प्रतिनिधि उमा शंकर यादव के नाम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 23, 2016 1:01 AM
मझिआंव(गढ़वा) : भाजपा द्वारा मझिआंव के विकास हॉल में आयोजित एक समारोह में चुनाव प्रभारी मोहन सिंह ने ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के मंडल अध्यक्षों की घोषणा की. इस मौके पर सर्वसम्मति से शहरी क्षेत्र के लिए रविंद्र कुमार जायसवाल व ग्रामीण क्षेत्र के मंडल अध्यक्ष के लिए विधायक प्रतिनिधि उमा शंकर यादव के नाम की घोषणा की. इस मौके पर दोनों मंडल अध्यक्षों का माला पहनाकर अभिनंदन किया गया. चुनाव प्रभारी ने कहा कि अनुभवी वरीय भाजपा सदस्यों को मंडल अध्यक्ष बनने से पार्टी का सांगठनिक विकास होगा.
शहरी क्षेत्र के मंडल अध्यक्ष रविंद्र जायसवाल ने कहा कि वे अध्यक्ष नहीं, बल्कि सेवक के रूप में पार्टी का काम करेंगे. ग्रामीण क्षेत्र के मंडल अध्यक्ष उमा शंकर यादव ने कहा कि पार्टी ने उन्हें जो जिम्मेवारी सौंपी है, उसे निष्ठापूर्वक उसे पूरा करेंगे. सरकार से मिलनेवाली सभी विकास योजनाओं को आम जनों तक पहुंचायेंगे.
इस मौके पर प्रेमानंद त्रिपाठी, भगवान दत्त तिवरी, शिवपूजन सिंह, संजय कमलापुरी, अशोक पांडेय, उमेंद्र पासवान, मुखदेव सिंह रवानी, शाहिद अली खां, नंदा विश्वकर्मा, नागेंद्र सिंह, जितेंद्र पाठक, विजय जायसवाल सहित काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version