केतार : झंडोत्तोलन का समय निर्धारित

केतार(गढ़वा). : प्रखंड कार्यालय केतार में प्रमुख सुमन देवी की अध्यक्षता में झंडोत्तोलन का समय निर्धारित किया गया.इसमें प्रखंड कार्यालय केतार में 8.20 बजे, उवि में 8.30 बजे, बीआरसी भवन में 8.40 बजे, वनांचल ग्रामीण बैंक में 8.50 बजे, मवि केतार में नौ बजे, अंबेदकर चौक पर 9.10 बजे, पंचायत भवन केतार में 9.30 बजे, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 24, 2016 8:39 AM

केतार(गढ़वा). : प्रखंड कार्यालय केतार में प्रमुख सुमन देवी की अध्यक्षता में झंडोत्तोलन का समय निर्धारित किया गया.इसमें प्रखंड कार्यालय केतार में 8.20 बजे, उवि में 8.30 बजे, बीआरसी भवन में 8.40 बजे, वनांचल ग्रामीण बैंक में 8.50 बजे, मवि केतार में नौ बजे, अंबेदकर चौक पर 9.10 बजे, पंचायत भवन केतार में 9.30 बजे, उप स्वास्थ्य केंद्र में 9.40 बजे तथा केतार थाना में 10 बजे झंडोत्तोलन करने का निर्णय लिया गया. इस मौके पर बीडीओ आशफ अली, थाना प्रभारी संदीप रंजन, जिला परिषद सदस्य ज्वाला प्रसाद, उप प्रमुख रेशमा देवी, मुखिया सुरेंद्र प्रसाद यादव, संगीता देवी, सुनीता देवी आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version