10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली चोरी में 10 पर प्राथमिकी

गढ़वा : गढ़वा विद्युत सहायक अभियंता अनूप प्रसाद के नेतृत्व में मेराल थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में बिजली चोरी रोकने को लेकर की गयी छापेमारी में 10 लोगों पर जुर्माना लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. श्री प्रसाद ने बताया कि छापेमारी में सिहो गांव के मुरली प्रसाद अग्रवाल पर बकाया 21473 रुपये […]

गढ़वा : गढ़वा विद्युत सहायक अभियंता अनूप प्रसाद के नेतृत्व में मेराल थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में बिजली चोरी रोकने को लेकर की गयी छापेमारी में 10 लोगों पर जुर्माना लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

श्री प्रसाद ने बताया कि छापेमारी में सिहो गांव के मुरली प्रसाद अग्रवाल पर बकाया 21473 रुपये एवं दो हजार रुपये जुर्माना, सुनील प्रसाद अग्रवाल पर 21773 व दो हजार रुपये का जुर्माना, यमुना प्रसाद अग्रवाल पर तीन हजार रुपये का जुर्माना, पिंडरा निवासी गुलाम रसूल पर चोरी से बिजली का उपयोग करने पर 11455 रुपये, मो अली हुसैन अंसारी पर 11099 व दो हजार रुपये जुर्माना, आदित्य महतो पर 10934 व दो हजार रुपये जुर्माना, सिरहे निवासी राजबली महतो पर 115 रुपये बकाया व दो हजार रुपये का जुर्माना एवं उदय मेहता पर दो हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है. सभी लोगों पर मेराल थाना में प्राथमिकी भी दर्ज करायी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें