कांडी(गढ़वा) : झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने सोमवार को कुशहा गांव में दो करोड़ की लागत से बननेवाले स्वास्थ्य उपकेंद्र का शिलान्यास किया. इस मौके पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए मंत्री श्री चंद्रवंशी ने कहा कि झारखंड में रघुवर दास की सरकार बनने के बाद तेजी से हर क्षेत्र में विकास कार्य हो रहे हैं.
इसी की कड़ी में कुशहा गांव में स्वास्थ्य उपकेंद्र बनाया जा रहा है. इस उपकेंद्र में दो चिकित्सक तथा पांच एएनएम की बहाली होगी. उन्होंने कहा कि इसी तरह प्रत्येक पंचायतों में स्वास्थ्य उप केंद्र बनाया जायेगा.
उन्होंने कहा कि बेसिक स्कूल कुशहा को उवि का दरजा दिया जायेगा. जबकि गरदाहा उवि को प्लस टू उवि का दरजा मिलेगा. सतबहिनी झरना के विकास केविषय में चर्चा करते हुए मंत्री भी चंद्रवंशी ने कहा कि उक्त स्थल को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जायेगा. श्री चंद्रवंशी ने कहा कि कोई भी बिजली के बिना नहीं रहेगा.
राज्य के सभी विधवाओं को वृद्धावस्था पेंशन दिया जायेगा तथा 72 हजार से कम आये वाले गरीबों को बीपीएल सूची में नाम जोड़ते हुए उन्हें सभी सरकारी सहायता दी जायेगी. स्वास्थ्य सेवाओं पर प्रकाश डालते हुए मंत्री ने कहा कि मेदिनीनगर में शीघ्र ही मेडिकल कॉलेज की स्थापना की जायेगी. साथ ही रांची में कैंसर अस्पताल खोला जा रहा है.
उन्होंने कहा कि उनकी सरकार हृदय रोग के मरीजों को 2.5 लाख रुपये तथा कैंसर पीड़ितों को पांच लाख रुपये तक की सहायता दे रही है. श्री चंद्रवंशी ने कहा कि इस क्षेत्र की जनता उन्हें तीसरी बार विधायक के रूप में चुना है. वे अपने दायित्व को ईमानदारी से करने का प्रयास कर रहे हैं.
कांडी प्रखंड में सड़क व नहर के निर्माण के विषय में उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने प्रयास से इसके लिए काम किया. लेकिन दूसरे लोग श्रेय लूटने का प्रयास कर रहे हैं. सभा की अध्यक्षता महेंद्रनाथ सिंह तथा संचालन विनोद कुमार ने किया.
इस मौके पर कार्यपालक अभियंता दयानिधान लकड़ा, एइ संजय कुमार सिंह, बीडीओ अंगारनाथ स्वर्णकार, विधायक प्रतिनिधि ललित बैठा, सांसद प्रतिनिधि रामलाल प्रसाद, भाजपा जिला उपाध्यक्ष चंद्रदीप चंद्रवंशी, जिला प्रवक्ता पे्रमानंद त्रिपाठी, प्रमुख कांति देवी, जिप सदस्य हसन रजवार, मुखिया अनिता देवी, विश्वनाथ सिंह, टिंकू पांडेय, नंद कुमार पांडेय सहित कई लोग उपस्थित थे.