मतदान के महत्व को समझें : उपायुक्त

मतदाता दिवस मना गढ़वा : राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर सोमवार को जागरूकता रैली निकाली गयी. रैली में शहर के विभिन्न विद्यालायेां के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया. इसके अलावा गोविंद उवि में बच्चों के बीच विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. जागरूकता रैली का उदघाटन उपायुक्त नेहा अरोड़ा ने समाहरणालय में झंडी दिखा कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 26, 2016 1:19 AM
मतदाता दिवस मना
गढ़वा : राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर सोमवार को जागरूकता रैली निकाली गयी. रैली में शहर के विभिन्न विद्यालायेां के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया. इसके अलावा गोविंद उवि में बच्चों के बीच विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. जागरूकता रैली का उदघाटन उपायुक्त नेहा अरोड़ा ने समाहरणालय में झंडी दिखा कर किया गया. इसके पश्चात गोविंद उवि तक उपायुक्त स्वयं भी रैली के साथ पहुंची.
गोविंद उवि में रैली के समाप्त होने के बाद उपायुक्त ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि 18 वर्ष के ऊपर के सभी लोगों को मतदान करने का अधिकार प्राप्त है. हमें इस अधिकार का उपयोग जरूर करना चाहिए. उपायुक्त ने कहा कि वे अपने घर जाकर सभी लोगों को मतदान के अधिकार से अवगत करायें.
इसके पश्चात सभी विद्यार्थियों को मतदान करने व इसके प्रति लोगों को जागरूक करने की शपथ दिलायी गयी. इसके पश्चात गोविंद उवि के सभागार में विद्यार्थियों के बीच नारा लिखो प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, पेंटिंग प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया गया.
इस मौके पर उपायुक्त के अलावा डीडीसी श्रीराम तिवारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी अमेरिकन रविदास, जिला योजना पदाधिकारी अरुण द्विवेदी, जिला कल्याण पदाधिकारी जर्नादन राम, जिला शिक्षा अधीक्षक बृजमोहन कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी रामयतन राम आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version