ग्रामीण क्षेत्रों में भी शान से लहरा तिरंगा

रंका(गढ़वा) : रंका अनुमंडल कार्यालय पर एसडीओ जावेद अनवर इदरिशी, अनुमंडल पुलिस कार्यालय पर एसडीपीओ अभय कुमार झा, प्रखंड कार्यालय पर प्रमुख लीलावती देवी, थाना परिसर में थाना प्रभारी अशित कुमार सिंह, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रभारी डॉ नवल कुमार, सीडीपीओ कार्यालय में सीडीपीओ ऊषा कुमारी गुप्ता, राजमाता गुंजेश्वरी इंटर महाविद्यालय में मुखिया सबिता कुमारी, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 28, 2016 12:51 AM
रंका(गढ़वा) : रंका अनुमंडल कार्यालय पर एसडीओ जावेद अनवर इदरिशी, अनुमंडल पुलिस कार्यालय पर एसडीपीओ अभय कुमार झा, प्रखंड कार्यालय पर प्रमुख लीलावती देवी, थाना परिसर में थाना प्रभारी अशित कुमार सिंह,
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रभारी डॉ नवल कुमार, सीडीपीओ कार्यालय में सीडीपीओ ऊषा कुमारी गुप्ता, राजमाता गुंजेश्वरी इंटर महाविद्यालय में मुखिया सबिता कुमारी, वन विभाग कार्यालय में रेंजर सुरेश प्रसाद, गुरूपद प्राईमरी टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज में प्राचार्य आनंद यादव, प्रोजेक्ट कन्या उवि में डॉ अलख निरंजन सिन्हा, वनांचल ग्रामीण बैंक में शाखा प्रबंधक विकास सिंह, भाजपा कार्यालय में मंडल अध्यक्ष सूर्यनाथ राम, प्रज्ञा भारती सेवा संस्थान में सचिव सतीश पांडेय, जेठन सिंह प्रतिमा स्थल पर जिप सदस्य उमा देवी ने राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी एवं झंडा फहराया.
भवनाथपुर(गढ़वा) : भवनाथपुर प्रखंड मुख्यालय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में भी गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया. मुख्य समारोह का आयोजन सेल आरएमडी के टाउनशीप मैदान में किया गया.
जहां प्रभारी उप महाप्रबंधक प्रदीप कमार बेग ने झंडोत्तोलन किया. यहां सीआईएसएफ के जवानों, सरस्वती विद्या मंदिर, डीएवी विद्यालय, माईंस उवि एवं चिल्ड्रेन पाराडाईज के विद्यार्थियों द्वारा परेड का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि सीआईएसएफ के कमांडेंट डीपीएस पटवाल ने परेड का निरीक्षण किया. तत्पश्चात चिल्ड्रेन पाराडाईज विद्यालय के छात्रों द्वारा स्वच्छ भारत अभियान एवं डीएवी विद्यालय के छात्रों द्वारा आतंकवाद पर झांकी निकाली गयी.
समारोह के अंत में पैरेड में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए डीएवी विद्यालय को प्रथम, माईंस उवि को द्वितीय तथा विद्या मंदिर के तौकिर अंसारी को बेहतर प्लाटून कमांडर का पुरस्कार दिया गया. इधर डीएवी विद्यालय में प्राचार्य डॉ आरके सिंह, माईंस अस्पताल में डॉ आरआर दत्ता, अांबेडकर पार्क में डॉ विजय राम, इंटक कार्यालय में प्रदीप चौबे एवं इंटक कार्यालय (दूसरे गुट) में रविशंकर चतुर्वेदी, सिंदूरिया पंचायत भवन में मुखिया राजेश गुप्ता, अरसली दक्षिणी में गोपाल यादव, चपरी में सीके चौबे, मकरी में अब्दुल्लाह अंसारी, भवनाथपुर में मधुलता देवी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉ अमृत नारायण खलखो, सीडीपीओ कार्यालय में शशिभूषण वर्मा,भाजपा कार्यालय में सजय यादव, मवि कोरवा टोली में मनोज गुप्ता, कन्या प्रावि में पांडेय सूर्यकांत शर्मा, चेरवाडीह मवि में रिजवान साजिद ने झंडोत्तोलन किया.

Next Article

Exit mobile version