घटना में एक की मौत, तीन घायल
गढ़वा : डंडई-मेराल मार्ग पर बिछियादामर गांव के समीप मंगलवार को बाईक एवं साइकिल की टक्कर में साइकिल सवार जवाहर राम (65वर्ष) की मौत हो गयी. मृतक डंडई गांव का रहनेवाला था. जबकि घायलों में धर्मडीहा गांव निवासी दिलीप राम, विजय राम एवं मेराल थाना क्षेत्र के हासनदाग गांव निवासी राजेश कुमार को इलाज के […]
गढ़वा : डंडई-मेराल मार्ग पर बिछियादामर गांव के समीप मंगलवार को बाईक एवं साइकिल की टक्कर में साइकिल सवार जवाहर राम (65वर्ष) की मौत हो गयी. मृतक डंडई गांव का रहनेवाला था. जबकि घायलों में धर्मडीहा गांव निवासी दिलीप राम, विजय राम एवं मेराल थाना क्षेत्र के हासनदाग गांव निवासी राजेश कुमार को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती किया गया है. जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए दिलीप राम एवं राजेश कुमार को बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया गया है.