रांची : सरकार ने गढ़वा नगर पंचायत को नगर परिषद बनाने का निर्णय लिया है़ गुरुवार को हुई कैबिनेट की बैठक में इसका फैसला लिया गया़ गढ़वा को नगर परिषद के वर्ग ख में शामिल किया गया है़ संविधान के 74वें संशोधन के प्रावधानों के तहत गढ़वा को नगर पंचायत घोषित किया गया था़
झारखंड नगरपालिका नियमावली-2011 में इस बात का प्रावधान है कि किसी स्थानीय निकाय की जनसंख्या 40 हजार से ज्यादा या एक लाख से कम हो, तो उसे नगर परिषद वर्ग ख के रूप घोषित किया जा सकता है़ गढ़वा नगर पंचायत की आबादी 46059 है, इसलिए इसे नगर परिषद वर्ग ख के रूप में अधिसूचित करने का फैसला किया गया है़
कैबिनेट ने गढ़वा नगर परिषद के वार्डों के पुनर्गठन की भी स्वीकृति दी है़ नगर परिषद में पार्षदों की संख्या 20 होगी़ इसी के अनुरूप वार्डों के गठन की स्वीकृति दी गयी है़