गोदरमाना(गढ़वा) : रंका थाना प्रभारी आतिश कुमार सिंह ने मंगलवार को गुप्त सूचना के आधार पर गोदरमाना में दो किराना दुकानों में छापामारी की. यद्यपि छापामारी में कोई विशेष सामग्री बरामद नहीं हुआ.
छापामारी में थाना प्रभारी को महुआ का शराब मिला. इस पर उन्होंने विक्रेताओं को शराब नहीं बेचने की चेतावनी देकर छोड़ दिया. बरामद किये गये शराब को वहीं पर गिरा दिया गया. थाना प्रभारी ने यह भी कहा कि होटल में बैठाकर शराब पीलाने व पीनेवालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि इस बार वे चेतावनी देकर छोड़ रहे हैं. लेकिन अगली बार लिप्त लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी.