13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चों में प्रतिभा की कमी नहीं : बीइइओ

– प्रखंड स्तरीय बाल समागम कार्यक्रम संपन्न नगरऊंटारी (गढ़वा) : प्रखंड स्तरीय बाल समागम कार्यक्रम मंगलवार के प्रखंड संसाधन केंद्र अधौरा में संपन्न हो गया. बाल समागम कार्यक्रम का उदघाटन प्रखंड प्रमुख रवींद्र कुमार पासवान, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी महेंद्र राम, शिक्षक खुशदिल सिंह, अविनाश कुमार सहित अन्य ने संयुक्त रूप से किया. बाल समागम […]

– प्रखंड स्तरीय बाल समागम कार्यक्रम संपन्न
नगरऊंटारी (गढ़वा) : प्रखंड स्तरीय बाल समागम कार्यक्रम मंगलवार के प्रखंड संसाधन केंद्र अधौरा में संपन्न हो गया. बाल समागम कार्यक्रम का उदघाटन प्रखंड प्रमुख रवींद्र कुमार पासवान, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी महेंद्र राम, शिक्षक खुशदिल सिंह, अविनाश कुमार सहित अन्य ने संयुक्त रूप से किया.
बाल समागम समारोह को संबोधित करते हुए प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी महेंद्र राम ने कहा कि यह कार्यक्रम बच्चों में छिपी प्रतिभा को निखारने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है. उन्होंने कहा कि बच्चों में प्रतिभा की कमी नहीं है. जरूरत है उनकी प्रतिभा निखारने की. बच्चों की प्रतिभा निखारने की जिम्मेवारी समाज के प्रबुद्धवर्ग के लोगों व शिक्षकों की है. उन्होंने कार्यक्रम की रूपरेखा भी प्रस्तुत किया.
प्रखंड प्रमुख रवींद्र कुमार पासवान ने कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चों का शारीरिक व मानसिक विकास होता है. बच्चों में प्रतिस्पर्द्धा की भावना जगती है. विभिन्न विद्यालय के छात्र-छात्राअों के बीच 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर की दौड़, बोरा दौड़, जलेबी रेस, निबंध प्रतियोगिता,वाद-विवाद प्रतियोगिता, चित्रकला, विज्ञान प्रदर्शनी, लंबी व ऊंची कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. वर्ग एक से पांच के लिए आयोजित 100 मीटर की दौड़ प्रतियोिगता के बालक वर्ग में सुधांशु चौबे, सूरज कुमार, विक्की कुमार, बालिका वर्ग में सफीना खातून, आरती कुमारी, किरण कुमारी, 200 मीटर दौड़ प्रतियोगिता के बालक वर्ग में अहमद रजा, रूपेश कुमार, छोटू कुमार, बालिका वर्ग में किरण कुमारी, संध्या कुमारी, खुशबू कुमारी,
वर्ग छह से आठ के लिए आयोजित 100 मीटर की दौड़ प्रतियोगिता के बालक वर्ग में श्यामलाल उरांव, नितेश तिर्की, क्यासुमुद्दीन अंसारी, बालिका वर्ग में नसीमा खातून, सीता कुमारी, प्रिया कुमारी, 200 मीटर की दौड़ प्रतियोगिता के बालक वर्ग में श्यामलाल उरांव, अरमान आलम, इरशाद अंसारी, बालिका वर्ग में नसीमा खातून, अंजना कुमारी, तमन्ना खातून ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया. 400 मीटर की दौड़ प्रतियोगिता के बालग वर्ग में अरमान आलम, हरि पांडेय, नितेश तिर्की, बालिका वर्ग में ललिता टोप्पो, खुशबू कुमारी, रंभा कुमारी, बोरा दौड़ प्रतियोगिता के बालक वर्ग में राहुल कुमार, मनीष कुमार, नंदलाल उरांव, बालिका वर्ग में अंजली,
रेशमी व मीरा कुमारी, जलेबी रेस प्रतियोगिता के बालक वर्ग में नंदलाल उरांव, दिनेश उरांव, शहवाज खान, बालिका वर्ग में रजनी कुमारी, सोनी कुमारी व श्याम कुमारी, निलंभ प्रतियोगिता के बालक वर्ग में बाबूलाल सिंह, सचिन कुमाव व यमुना कुमार व फैजान रजा, बालिका वर्ग में सुप्रिया, पलक व खुशी, विज्ञान प्रदर्शनी में सोनाली, कोमल व सपना, चित्रकला प्रतियोगिता के बालक वर्ग में अभय कुमार, सुमंत विश्वकर्मा, धीरज कुमार, बालिका वर्ग में अनीषा, आफरीन व स्वाति ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया. इसके अलावा लंबीकूद, ऊंची कूद व वाद-विवाद प्रतियोगिता में भी छात्र-छात्राअों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें