छह गिरफ्तार, भारी मात्र में हथियार बरामद

मझिआंव में मिनीगन फैक्टरी का खुलासा गढ़वा : मझिआंव थाना क्षेत्र के बरडीहा व भवनाथपुर सीमा के समीप साडेराज पहाड़ी चट्टान के नीचे छापामारी कर पुलिस ने मिनी गन फैक्टरी का उद्भेदन किया है. प्रेसवार्ता में पुलिस अधीक्षक मयूर पटेल ने बताया कि एसडीओ हीरालाल रवि एवं मझिआंव थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक टीम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2013 4:24 AM

मझिआंव में मिनीगन फैक्टरी का खुलासा

गढ़वा : मझिआंव थाना क्षेत्र के बरडीहा व भवनाथपुर सीमा के समीप साडेराज पहाड़ी चट्टान के नीचे छापामारी कर पुलिस ने मिनी गन फैक्टरी का उद्भेदन किया है. प्रेसवार्ता में पुलिस अधीक्षक मयूर पटेल ने बताया कि एसडीओ हीरालाल रवि एवं मझिआंव थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक टीम गठित कर छापामारी की गयी.

छापामारी में 10 देशी पिस्तौल, एक राइफल, एक अर्धनिर्मित पिस्तौल एवं हथियार बनाने के औजार बरामद किये गये हैं. इस दौरान पुलिस ने संजय विश्वकर्मा, अवधेश प्रजापति, संतोष साह, सुरेश विश्वकर्मा, रामनाथ विश्वक र्मा, पप्पू चौधरी को गिरफ्तार किया है. श्री पटेल ने बताया कि पप्पू चौधरी के हाथों दो हजार रुपये में बेचे गये दो पिस्तौल भी बरामद किये गये हैं.

उन्होंने कहा कि पकड़े गये सभी लोग पूर्व में भी जेल जा चुके हैं तथा उक्त लोग 15-20 मामलों में संलिप्त हैं. इस अवसर पर एसडीपीओ हीरालाल रवि, मझिआंव थाना प्रभारी राधेश्याम तिवारी, एसआई बादशाह खान आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version