रमना में जगह-जगह फैला है कचरा

रमना (गढ़वा) : रमना प्रखंड में सरकार द्वारा चलायी जानेवाली अभियान का कोई असर देखने को नहीं मिल रहा है. रमना बाजार में कचरे का लगा हुआ अंबार इस अभियान को मुंह चिढ़ा रहा है. समाचार के अनुसार पूरे देश भर में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है. इसे लेकर जिले के विभिन्न प्रखंडों में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2016 12:41 AM

रमना (गढ़वा) : रमना प्रखंड में सरकार द्वारा चलायी जानेवाली अभियान का कोई असर देखने को नहीं मिल रहा है. रमना बाजार में कचरे का लगा हुआ अंबार इस अभियान को मुंह चिढ़ा रहा है. समाचार के अनुसार पूरे देश भर में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है.

इसे लेकर जिले के विभिन्न प्रखंडों में भी अभियान चलाया गया. लेकिन रमना की स्थिति नरकीय बनी हुई है. रमना नीचे बाजार, नीम पेड़ के समीप, सड़क के किनारे कचरे का ढेर देखा जा सकता है.

स्थानीय ग्रामीण मुन्ना प्रसाद, विनय कुमार, उपेंद्र प्रसाद, सुनील प्रसाद, अजय प्रसाद, राजू सोनी, अर्जुन कुमार, शंभु प्रसाद, अशोक प्रसाद, जगदीश प्रसाद, सुनील प्रसाद, विजय प्रसाद, विरंची पासवान, सचिन कुमार आदि ने कहा कि सड़क के किनारे फेंके गये कचरों से काफी बदबू आती है. कचरा के कारण हमेशा बीमारी का भय बना रहता है और इससे मच्छरों का प्रकोप भी काफी बढ़ गया है.

उक्त ग्रामीणों ने कहा कि कई बार पंचायत प्रतिनिधियों को इस बारे में कहा. लेकिन इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई. बताते चलें कि रमना में सप्ताह में दो दिन हाट बाजार लगता है. इस बाजार से होकर लोग रमना रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड भी जाते हैं. इस संबंध में मुखिया निर्मला देवी ने कहा कि मामले की जानकारी है. शीघ्र ही आमसभा में इसे लाकर प्राथमिकता के आधार पर साफ-सफाई करायी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version