बाइक दुर्घटना में एक की मौत, एक घायल

गढ़वा : गढ़वा-मझिआंव मार्ग पर पचफेड़ी मोड़ के पास शनिवार की दोपहर एक मोटरसाइकिल दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी तथा एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल में भरती किया गया है. घायल व्यक्ति के भी गंभीर रहने के कारण समाचार भेजे जाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 14, 2016 12:41 AM
गढ़वा : गढ़वा-मझिआंव मार्ग पर पचफेड़ी मोड़ के पास शनिवार की दोपहर एक मोटरसाइकिल दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी तथा एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल में भरती किया गया है.
घायल व्यक्ति के भी गंभीर रहने के कारण समाचार भेजे जाने तक मृतक एवं घायलों की पहचान नहीं की जा सकी है. समाचार के अनुसार दोनों युवक मोटरसाइकिल से मझिआंव की ओर से गढ़वा की तरफ आ रहे थे.
पचफेड़ी मोड़ के पास उनकी मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर एक पुल में टकरा गया. स्थानीय लोगों ने दुर्घटना के बाद दोनों को एक टेंपो में चढ़ा कर गढ़वा सदर अस्पताल पहुंचाने का प्रयास किया. लेकिन एक युवक ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी. पुलिस घायल एवं मृतक की शिनाख्त करने के प्रयास में जुटी हुई थी.

Next Article

Exit mobile version