या देवी सर्व भूतेषु विद्यारूपेण संस्थिता…

शिक्षण संस्थानों व सार्वजनिक स्थलों पर किया गया मां सरस्वती का पूजन गढ़वा : बसंत पंचमी के अवसर पर जिले के विभिन्न शिक्षण संस्थानों, अध्यात्मिक केंद्रों एवं सार्वजनिक स्थलों पर मां सरस्वती की पूजा अर्चना की गयी. पूजा को लेकर शुक्रवार की शाम से ही चारों ओर उत्साह का वातावरण था. मां सरस्वती के भक्तों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 14, 2016 12:52 AM
शिक्षण संस्थानों व सार्वजनिक स्थलों पर किया गया मां सरस्वती का पूजन
गढ़वा : बसंत पंचमी के अवसर पर जिले के विभिन्न शिक्षण संस्थानों, अध्यात्मिक केंद्रों एवं सार्वजनिक स्थलों पर मां सरस्वती की पूजा अर्चना की गयी. पूजा को लेकर शुक्रवार की शाम से ही चारों ओर उत्साह का वातावरण था.
मां सरस्वती के भक्तों ने देर रात तक प्रतिमा व पंडाल सजाने में जुटे हुए थे. शनिवार की सुबह सभी पंडालों एवं शिक्षण संस्थानों से या देवी सर्व भूतेषु विद्यारूपेण संस्थिता… वेद मंत्रों के स्वर गूंज रहे थे.
गढ़वा शहर के चिनिया रोड, नहर चौक, रंका मोड़, जूटी मोड़ कल्याणपुर, टंडवा, कचहरी रोड आदि में सार्वजनिक रूप से पंडाल बनाकर मां सरस्वती की अराधना की गयी. जबकि निजी शिक्षण संस्थानों में जिला शिक्षा निकेतन, सीपी मेमोरियल आवासीय विद्यालय, ज्ञान गंगा कोचिंग सेंटर, आरवी विमला निकेतन आदि में प्रतिमा रखकर सरस्वती पूजा का आयोजन किया गया.
शहर के विभिन्न मुहल्लों में भी सार्वजनिक रूप से मां सरस्वती की पूजा की गयी. इधर अध्यात्मिक संगठनों द्वारा भी अपने-अपने तरीके से वसंतपंचमी उत्सव मनाया गया. बसंत पंचमी के शुभ मुहूर्त के अवसर पर कई नये संस्थनों का भी उदघाटन किया गया. इस अवसर पर कई जगह सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं भक्ति जागरण का भी आयोजन किया गया.
धूमधाम से मनी सरस्वती पूजा : शहर के मेनरोड स्थित न्यू फ्रेंडस ग्रुप के द्वारा सरस्वती पूजा का आयोजन किया गया. इस मौके पर ग्रुप के लोगों द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा रखकर धूमधाम से पूजा अर्चना की गयी.
इस अवसर पर पूजा पंडाल को आकर्षक ढ़ंग से सजाया गया था . इसे सफल बनाने में ग्रुप के अमन कश्यप, मिहिर कश्यप, हैप्पी कुमार, हर्ष कश्यप, साकेत कुमार, लक्की कुमार, राहुल कश्यप, सुमी कुमारी, खुशी कुमारी, तुषार,मिक्कू, क्षितिज व्योम, शिवानी, सुजल, श्रेयांस, किशन, आनंद कुमार, अमित कुमार आदि लोगों ने भाग लिया. पूजा के पश्चात प्रसाद का वितरण किया गया.

Next Article

Exit mobile version