प्रमुख ने डीसी को 11 सूत्री मांग पत्र सौंपा

केतार(गढ़वा) : केतार की प्रमुख सुमन देवी ने उपायुक्त को 11 सूत्री ज्ञापन देकर केतार प्रखंड में विकास योजनाओं को धरातल पर उतारने की मांग की है. प्रमुख द्वारा उपायुक्त को सौंपे गये मांगपत्र में दूरसंचार सुविधाओं से वंचित केतार प्रखंड मुख्यालय में मोबाइल टावर स्थापित करने, पंडा नदी में सीरिज चेकडैम बनाने, सभी पेंशनधारियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 16, 2016 12:10 AM

केतार(गढ़वा) : केतार की प्रमुख सुमन देवी ने उपायुक्त को 11 सूत्री ज्ञापन देकर केतार प्रखंड में विकास योजनाओं को धरातल पर उतारने की मांग की है. प्रमुख द्वारा उपायुक्त को सौंपे गये मांगपत्र में दूरसंचार सुविधाओं से वंचित केतार प्रखंड मुख्यालय में मोबाइल टावर स्थापित करने, पंडा नदी में सीरिज चेकडैम बनाने, सभी पेंशनधारियों का पेंशन का भुगतान शीघ्र करने व छूटे हुए लोगों का नाम जोड़ने,

मजदूरों का नया जॉब कार्ड बनाने, स्वास्थ्य उपकेंद्र में महिला व शिशु रोग विशेषज्ञ को पदस्थापित करने, केतार, पाचाडुमर, मुकुं दपुर, ताली व परसोडीह गांव में नाली का निर्माण कराने, केतार प्रखंड में कस्तूरबा विद्यालय खोलने, पेयजल की समस्या से निजात दिलाने के लिए सभी गांवों में दो-दो डीप बोर कराने, बीपीएल के छूटे लोगों का नाम राशन कार्ड में जोड़ने व प्रखंड कार्यालय भवन को केतार में बनाने की मांग शामिल है.

Next Article

Exit mobile version