चार पशु तस्कर गिरफ्तार
नगरऊंटारी (गढ़वा) : पशु तस्करी पर रोक लगाने के लिए एसडीपीअो मनीष कुमार के नेतृत्व में की गयी छापामारी के दौरान छह गाय व चार भैंस बरामद किया गया. जंगीपुर गराम स्थित रेलवे गुमटी के पास पैदल ले जा रहे 47 गाय-बैल को पकड़ा गया. उन्हें भोजपुर कॉजी हाउस के जिम्मे सौंप दिया गया है. […]
नगरऊंटारी (गढ़वा) : पशु तस्करी पर रोक लगाने के लिए एसडीपीअो मनीष कुमार के नेतृत्व में की गयी छापामारी के दौरान छह गाय व चार भैंस बरामद किया गया. जंगीपुर गराम स्थित रेलवे गुमटी के पास पैदल ले जा रहे 47 गाय-बैल को पकड़ा गया. उन्हें भोजपुर कॉजी हाउस के जिम्मे सौंप दिया गया है. छापामारी के दौरान मौके से गिरफ्तार किये गये तमीज आलम, शेख अफजल, शेख मुस्तफा व चेचरिया निवासी अजमुद्दीन खां को पुलिस जेल भेज दिया है.