जेल अदालत में दो कैदी रिहा
गढ़वा : गढ़वा मंडल कारा में रविवार को विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में जले अदालत का आयोजन किय गया. इसमें दो मामलों का निष्पादन हुआ. जिसमें सी857/10 के आरोपी रामसरीख राम को तथा जीआर758/03 में मंतु कुमार सोनी को बेल पर रिहा किया गया. इस मौके पर प्राधिकार के सचिव केके शुक्ला, सीजेएम बिरेश […]
गढ़वा : गढ़वा मंडल कारा में रविवार को विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में जले अदालत का आयोजन किय गया. इसमें दो मामलों का निष्पादन हुआ. जिसमें सी857/10 के आरोपी रामसरीख राम को तथा जीआर758/03 में मंतु कुमार सोनी को बेल पर रिहा किया गया. इस मौके पर प्राधिकार के सचिव केके शुक्ला, सीजेएम बिरेश कुमार, एसीजेएम एमसी झा, सिविल जज मनोज राम, मनोज प्रजापति, जेल सुपरीटेंडेंट एसबी सिंह, न्यायालय कर्मी अवनिश भारद्वाज आदि उपस्थित थे.