ठेकेदार को पीटे जाने के विरोध में रोड जाम
भवनाथपुर(गढ़वा) : भवनाथपुर प्रखंड के बुका गांव में शुक्रवार को विधानसभा चुनाव के पूर्व प्रत्याशी सह सेल ठेकेदार शिवपूजन यादव की नगरऊंटारी एसडीपीओ मनीष कुुमार के साथ नोकझोंक हुई थी. एसडीपीओ पर ठेकेदार के साथ मारपीट करने का आरोप है. इसके विरोध में लोगों ने शनिवार को भवनाथपुर-नगरऊंटारी पथ जाम किया. प्रदर्शनकारी एसडीपीओ पर प्राथमिकी […]
भवनाथपुर(गढ़वा) : भवनाथपुर प्रखंड के बुका गांव में शुक्रवार को विधानसभा चुनाव के पूर्व प्रत्याशी सह सेल ठेकेदार शिवपूजन यादव की नगरऊंटारी एसडीपीओ मनीष कुुमार के साथ नोकझोंक हुई थी. एसडीपीओ पर ठेकेदार के साथ मारपीट करने का आरोप है. इसके विरोध में लोगों ने शनिवार को भवनाथपुर-नगरऊंटारी पथ जाम किया. प्रदर्शनकारी एसडीपीओ पर प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे.
शिवपूजन यादव के बेटे विजय यादव व अजय यादव के नेतृत्व में दर्जनों समर्थकों ने सुबह नौ बजे से खरौंधी मोड़ पहुंच कर सड़क को जाम कर दिया. इसके कारण दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. इसी बीच पुलिस निरीक्षक अशोक कुमार ने शिवपूजन यादव के आवास पर पहुंचकर उन्हें समझाने का प्रयास किया.
इसके बाद बीडीओ सह मजिस्ट्रेट शशिभूषण वर्मा ने जाम स्थल पहुंच कर जाम हटाने की पहल की. अपराह्न एक बजे एसडीपीओ मनीष कुमार दल-बल के साथ ब्लॉक मोड़ पहुंचे और उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों को जाम हटाने का निर्देश दिया. इसके बाद जाम समाप्त हुआ. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने एसडीपीओ को अपना मांग पत्र सौंपा.
क्या है मामला : बुका में एक भूमि विवाद के मामले में शिवपूजन यादव की नोकझोंक हुई थी. जबकि उक्त भूमि पर एसडीओ ने विवाद को देखते हुए निषेधाज्ञा लगा रखी थी. उक्त भूमि में निर्माण कार्य की सूचना पर एसडीपीओ मनीष कुमार वहां पहुंचे थे. जहां शिवपूजन यादव की एसडीपीओ के साथ नोकझोंक हुई थी. एसडीपीओ पर शिवपूजन यादव के साथ मारपीट के आरोप हैं.