बजट कर्मचारी विरोधी है : केके यादव

गढ़वा : गढ़वा जिला पेंशनर कल्याण समाज के जिलाध्यक्ष सह झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ (त्रिपाठी गुट)केके यादव ने बजट की आलोचना की है. उन्होंने कहा है कि बजट में सरकारी कर्मियों के लिए कोई विशेष प्रावधान नहीं किया गया है. कर्मचारियों में आयकर स्लैब बढ़ाने की काफी उम्मीदें थीं, जो बजट में शामिल नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 2, 2016 12:52 AM
गढ़वा : गढ़वा जिला पेंशनर कल्याण समाज के जिलाध्यक्ष सह झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ (त्रिपाठी गुट)केके यादव ने बजट की आलोचना की है. उन्होंने कहा है कि बजट में सरकारी कर्मियों के लिए कोई विशेष प्रावधान नहीं किया गया है. कर्मचारियों में आयकर स्लैब बढ़ाने की काफी उम्मीदें थीं, जो बजट में शामिल नहीं होने से निराशा हाथ लगी है.
उन्होंने कहा कि सरकारी कर्मचारियों को असंतुष्ट रखकर सुशासन व विकास का कार्य अच्छे ढंग से संपादित नहीं कर सकती है. महंगाई के कारण आर्थिक संकट से गुजरना पड़ रहा है. महंगाई से कर्मचारियों को राहत देने का कोई प्रावधान वर्तमान बजट में नहीं किया गया है.

Next Article

Exit mobile version