अतिक्रमण से भवनाथपुर में लगता है जाम
भवनाथपुर (गढ़वा) : भवनाथपुर में जगह-जगह अतिक्रमण किया गया है. पथ निर्माण विभाग के कार्यालय से लेकर वन विभाग की जमीन, बाजार, मुश्कैनी पहाड़, तालाब आदि का अतिक्रमण कर लिया गया है. भवनाथपुर ब्लॉक मोड़ से लेकर कर्पूरी चौक, मुश्कैनी पहाड़ तक सड़क के किनारे वन विभाग की भूमि पर अतिक्रमण कर दुकान का निर्माण […]
भवनाथपुर (गढ़वा) : भवनाथपुर में जगह-जगह अतिक्रमण किया गया है. पथ निर्माण विभाग के कार्यालय से लेकर वन विभाग की जमीन, बाजार, मुश्कैनी पहाड़, तालाब आदि का अतिक्रमण कर लिया गया है. भवनाथपुर ब्लॉक मोड़ से लेकर कर्पूरी चौक, मुश्कैनी पहाड़ तक सड़क के किनारे वन विभाग की भूमि पर अतिक्रमण कर दुकान का निर्माण किया जा रहा है. इसके कारण आये दिन बाजार में जाम की स्थिति बनी रहती है.
वर्ष 2011 में न्यायालय के आदेश पर तत्कालीन अंचलाधिकारी दीपक कुमार ने सड़क के किनारे की मापी कराकर अतिक्रमण करनेवाले 121 लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की थी. इसके बाद प्रशासन की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं हुई और अतिक्रमणकारियों का हौसला बढ़ता गया.
परीक्षा खत्म होते ही कार्रवाई होगी: सीओ : भवनाथपुर अंचलाधिकारी शशिभूषण वर्मा ने कहा कि अतिक्रमण हटाओ अभियान रुका नहीं है. परीक्षा खत्म होते ही पुन: चालू किया जायेगा. इसके लिये थाना से बात हो गयी है. हर हाल में भवनाथपुर को अतिक्रमण से मुक्त कराया जायेगा.