एकल स्कूल में मिलता है संस्कार
एकल विद्यालय अभियान के आचार्यों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण रंका(गढ़वा) : वनबंधु परिषद के तत्वावधान में एकल विद्यालय अभियान के आचार्यों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण सह अभ्यास वर्ग बुधवार को शुरू हुआ. इसका उदघाटन जिप सदस्य उमा देवी एवं भाजपा के जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश केसरी ने किया. इस अवसर पर उमा देवी ने कहा कि एकल […]
एकल विद्यालय अभियान के आचार्यों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण
रंका(गढ़वा) : वनबंधु परिषद के तत्वावधान में एकल विद्यालय अभियान के आचार्यों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण सह अभ्यास वर्ग बुधवार को शुरू हुआ. इसका उदघाटन जिप सदस्य उमा देवी एवं भाजपा के जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश केसरी ने किया. इस अवसर पर उमा देवी ने कहा कि एकल विद्यालय एक ऐसा अभियान है, जो सुदूर गांव ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा का अलख जगा रहा है. इसमें ऐसे बच्चे को पढ़ने का मौका मिलता है, जो गरीब, असहाय एवं किसानों के बच्चे हैं. विद्यालय के आचार्य बच्चों को संस्कार रूपी ज्ञान देकर उनके चरित्र का निर्माण करते हैं.
भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश केसरी ने कहा कि एकल विद्यालय के आचार्य अपनी सेवा भावना से गरीब बच्चों को शिक्षा देने का कार्य करते हैं. इस मौके पर एकल विद्यालय अभियान रंका के सचिव उत्तम पांडेय, गतिविधि प्रमुख सूर्यदेव प्रजापति, पलामू अंचल के शिक्षा प्रमुख श्यामलाल साव, राज कुमार राम, ओमप्रकाश चौरसिया, सुरेश प्रसाद, राजेश मधेशिया, राजेंद्र चौधरी आदि उपस्थित थे. प्रशिक्षण में रंका एवं रमना से 60 आचार्य भाग ले रहे हैं.