भूमि विवाद : बंटवारे को लेकर दो पक्षों में मारपीट, सात लोग घायल
गढ़वा जिले बलिहार लेन और रंका में हुए जमीन िववाद को लेकर दो गुटों में मारपीट हो गयी, जिसमें आठ लोग घायल हो गये. घायलों में चार महिलाएं भी शािमल हैं. गंभीर रूप से घायलों को अस्पताल भेज िदया गया है. गढ़वा : गढ़वा शहर के बलिशाह लेन में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों […]
गढ़वा जिले बलिहार लेन और रंका में हुए जमीन िववाद को लेकर दो गुटों में मारपीट हो गयी, जिसमें आठ लोग घायल हो गये. घायलों में चार महिलाएं भी शािमल हैं. गंभीर रूप से घायलों को अस्पताल भेज िदया गया है.
गढ़वा : गढ़वा शहर के बलिशाह लेन में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जम कर मारपीट हुई. इसमें दोनों पक्षों के सात लोग घायल हो गये. प्रथम पक्ष से घायल प्रभुचंद्र प्रसाद, कपूरचंद्र प्रसाद, चंदा देवी, किरण देवी एवं शिव कुमारी देवी तथा दूसरे पक्ष से घायल बालचंद गुप्ता एवं ईश्वरीचंद गुप्ता को इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल में भरती किया गया है.
इस संबंध में प्रथम पक्ष के चंदा देवी एवं किरण देवी का कहना है कि आपसी बंटवारे को लेकर दूसरे पक्ष के लोगों ने उनके साथ मारपीट की है. जबकि दूसरे पक्ष से घायल बालचंद गुप्ता ने कहा कि जालसाजी करके नकली कागजात तैयार किये गये हैं, ताकि जमीन हड़पा जा सके. उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर कई बार थाना प्रभारी, एसपी, डीआइजी आदि को आवेदन दिया गया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई है.
इधर घटना की सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी निरंजन कुमार ने घायलों से घटना की जानकारी ली.साथ ही गंभीर रूप से घायल ईश्वरचंद की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे अपनी देखरेख में इलाज कराया. वार्ड पार्षद रानी सोनी के पति गोपाल सोनी ने भी घायलों से मुलाकात की तथा अपना सहयोग दिया. इस संबंध में थाना प्रभारी निरंजन कुमार ने बताया कि इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया गया है. उनसे पूछताछ की जा रही है.