‘बेटी बचाओ’ पर सेमिनार 16 से
गढ़वा : जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय की ओर से बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ विषय पर दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन वन विभाग परिसर स्थित सामुदायिक भवन में किया गया है. दो दिवसीय यह सेमिनार 16 एवं 17 मार्च को पूवाह्न 11 बजे से होगा. इसे लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी रामयतन राम ने सभी उवि के प्रधानाध्यपकों […]
गढ़वा : जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय की ओर से बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ विषय पर दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन वन विभाग परिसर स्थित सामुदायिक भवन में किया गया है.
दो दिवसीय यह सेमिनार 16 एवं 17 मार्च को पूवाह्न 11 बजे से होगा. इसे लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी रामयतन राम ने सभी उवि के प्रधानाध्यपकों एवं कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों के वार्डेन को निर्देशित किया है. इसमें उन्होंने सेमिनार में विद्यालय में कार्यरत कम से कम एक महिला शिक्षिका को उपस्थित करने, बाल संसद के प्रधानमंत्री व शिक्षा मंत्री में जो भी बालिका होगी, उसकी उपस्थिति कराने एवं विचार रखने के लिये तैयार करने के निर्देश दिया है.