धान की खरीद नहीं, तो करेंगे सामूहिक आत्मदाह
गढ़वा : सरकार द्वारा धान की खरीद नहीं किये जाने से व्यथित करीब दो दर्जन किसानों ने सामूहिक आत्मदाह की चेतावनी दी है. जिले के विभिन्न प्रखंडों के ये किसान गढ़वा कृषि उत्पादन बाजार समिति स्थित धान क्रय केंद्र पर पिछले एक माह से अपने धान के साथ डेरा जमाये हुए हैं. शनिवार को प्रभात […]
गढ़वा : सरकार द्वारा धान की खरीद नहीं किये जाने से व्यथित करीब दो दर्जन किसानों ने सामूहिक आत्मदाह की चेतावनी दी है. जिले के विभिन्न प्रखंडों के ये किसान गढ़वा कृषि उत्पादन बाजार समिति स्थित धान क्रय केंद्र पर पिछले एक माह से अपने धान के साथ डेरा जमाये हुए हैं.
शनिवार को प्रभात खबर से किसानों ने कहा कि उनका धैर्य जवाब दे रहा है. उनके समक्ष आत्मदाह करने के सिवा कोई रास्ता नहीं बचा है.
दो बार उपायुक्त से लगा चुके हैं गुहार : इन लाेगाें का लगभग 500 क्विंटल धान पिछले एक माह से गोेदाम के बाहर खुले आसमान के नीचे पड़ा हुआ है. आंधी-पानी व ओला पड़ने से धान बर्बाद हो रहा है. आये दिन पशुओं का ग्रास भी बन रहा है. धान की रखवाली के लिए वे लोग एक महीने से घर-बार छोड़े हुए हैं.
धान के क्रय के लिए दो बार उपायुक्त नेहा अरोड़ा से मिल कर गुहार लगा चुके हैं. किसानों ने जिला प्रशासन को चेतावनी दी है कि दो दिनों के अंदर उनके धान की खरीद नहीं की गयी, तो वे सामूहिक रूप से आत्मदाह करने के लिए बाध्य होंगे. इन किसानाें में बरडीहा के बद्रीनाथ यादव, तसरार के ईरशाद अंसारी, भंडारखुर्द के धनंजय प्रसाद, धुरकी के शिवपूजन प्रसाद, राजेंद्र प्रसाद, कामेश्वर प्रसाद, चंद्रदेव प्रसाद सोनी, मझिआंव के अशोक उपाध्याय, ओमप्रकाश उपाध्याय, कृष्णा सिंह, सुखमल साव, अनिल प्रसाद गुप्ता, बुद्धिनारायण पांडेय, नाजिर गुप्ता, कांडी के बबलू प्रसाद, चिनिया के कुलदीप यादव, जरही के उमेद प्रजापति, गढ़वा के जमुना प्रसाद, मुस्तफा अंसारी व दलेली के अमरेश कुमार शामिल हैं.
दो दिन में शुरू हाेगा धान का क्रय : गोदाम प्रबंधक
धान क्रय केंद्र के गोदाम प्रबंधक अनिल कुमार ने कहा कि डीएम ब्रजेश कुमार द्वारा निर्देश मिला है कि सभी किसानों का धान का क्रय शीघ्र करें. लेकिन गोदाम खाली नहीं होने के कारण इसमें विलंब हो रहा है. जनवरी में धान का क्रय शुरू किया गया था. अब तक 35 हजार क्विंटल धान की खरीद की जा चुकी है. बाकी बचे हुए धान का क्रय भी दो दिनों में शुरू हो जायेगा.