12 घंटे जाम रहा एनएच 75
नगरऊंटारी (गढ़वा) : नगरऊंटारी-गढ़वा एनएच 75 पर धुरकी मोड़ के निकट रविवार की रात लगभग दो बजे काटे गये पुलिया में पाइप लदा टेलर (यूपी 64 टी 1904) फंस गया़ टेलर के पुलिया में फंसने से एनएच 75 पर 12 घंटे तक आवागमन ठप रहा़ आवागमन बाधित होने से उत्तर प्रदेश व झारखंड में आने […]
नगरऊंटारी (गढ़वा) : नगरऊंटारी-गढ़वा एनएच 75 पर धुरकी मोड़ के निकट रविवार की रात लगभग दो बजे काटे गये पुलिया में पाइप लदा टेलर (यूपी 64 टी 1904) फंस गया़ टेलर के पुलिया में फंसने से एनएच 75 पर 12 घंटे तक आवागमन ठप रहा़ आवागमन बाधित होने से उत्तर प्रदेश व झारखंड में आने जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा़ छोटे वाहनों का परिचालन रेलवे लाइन की ओर से जारी था़
एनएच 75 के जाम होने से दोनों तरफ दो से तीन किमी की दूरी तक छोटी-बड़ी वाहनों की लंबी कतार लग गयी थी़ दोपहर दो बजे एनएच 75 में कार्य करा रहे पाटिल कंस्ट्रक्शन के संवेदक ने जेसीबी मशीन से उक्त फंसे टेलर को निकाला. इसके बाद से वाहनों का परिचालन शुरू हुआ़
घटना के बारे में बताया जाता है कि धुरकी मोड़ के निकट काटे गये पुलिया के बगल में बने कच्चा रास्ता में बारिश के कारण दल-दल हो जाने से पाइप लदा टेलर विगत रात्रि फंस गया, जिसके कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा़