अपना अधिकार लेकर रहेंगे : वीणा चौरसिया
अपनी मांगों को लेकर आंगनबाड़ी सेिवका व सहायिकाओं ने विरोध प्रदर्शन किया. इनका कहना है िक जो काम हमलोगों को नहीं करना है,उसे भी करना पड़ता है. इसके एवज में उन्हें कुछ िमलता भी नहीं है. इससे काफी परेशानी होती है. भवनाथपुर(गढ़वा) : बाल विकास परियोजना कार्यालय भवनाथपुर केंद्र को अपनी 11 सूत्री मांगों को […]
अपनी मांगों को लेकर आंगनबाड़ी सेिवका व सहायिकाओं ने विरोध प्रदर्शन किया. इनका कहना है िक जो काम हमलोगों को नहीं करना है,उसे भी करना पड़ता है. इसके एवज में उन्हें कुछ िमलता भी नहीं है. इससे काफी परेशानी होती है.
भवनाथपुर(गढ़वा) : बाल विकास परियोजना कार्यालय भवनाथपुर केंद्र को अपनी 11 सूत्री मांगों को लेकर भवनाथपुर, केतार एवं खरौंधी प्रखंड की सभी आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिकाओं ने बंद कर दिया है. साथ ही सभी सेविका एवं सहायिकाएं कार्यालय के समक्ष ही धरना पर बैठी हुई हैं.
धरनास्थल पर लोगों को संबोधित करते हुए आंगनबाड़ी संघ की भवनाथपुर प्रखंड अध्यक्ष वीणा चौरसिया ने कहा कि सरकार उनके साथ सौतेला व्यवहार कर रही है. उन्हें नौ महीने से पोषाहार की राशि नहीं मिली है. न ही उनके मानदेय में बढ़ोत्तरी की गयी है. वे अपना अधिकार लेकर रहेंगी.
इसके लिए हम सभी को आर-पार की लड़ाई लड़नी होगी. इस मौके पर रेखा देवी ने सरकार से आंगनबाड़ी सेविका सहायिकाओं को सरकारी कर्मचारी का दरजा देते हुए स्थायीकरण करने की मांग की. उन्होंने इस बात पर क्षोभ व्यक्त किया कि अभी तक रेडी टू इट के उठाव का भाड़ा भी नहीं मिला है. इसके कारण वे लोग उधार लेकर खिचड़ी खिला रही हैं. इसके पूर्व सेविका एवं सहायिकाओं ने अपने कार्यालय से कर्पूरी चौक तक एक रैली भी निकाली. इस मौके पर मंजू देवी, सुनीता देवी, अनिता देवी, प्रभा देवी, तारा देवी, माया देवी, रेणु देवी, पवित्री देवी, ममता देवी, चंचला देवी, आरती देवी, शीला देवी आदि उपस्थित थीं.