होली सभ्यता की सीमा लांघने की छूट नहीं देती
होली के ठीक पूर्व गायत्री परिवार के विशुनपुरा युवा व महिला मंडल ने नशामुक्ति रैली निकाली. रैली में शामिल युवक-युवतियों ने लोगों से होली को सभ्यता व संस्कृति की सीमा में रह कर मनाने की अपील की. रैली में काफी संख्या में युवक-युवतियां शामिल थीं. विशुनपुरा(गढ़वा) : गायत्री परिवार युवा मंडल व महिला मंडल के […]
होली के ठीक पूर्व गायत्री परिवार के विशुनपुरा युवा व महिला मंडल ने नशामुक्ति रैली निकाली. रैली में शामिल युवक-युवतियों ने लोगों से होली को सभ्यता व संस्कृति की सीमा में रह कर मनाने की अपील की. रैली में काफी संख्या में युवक-युवतियां शामिल थीं.
विशुनपुरा(गढ़वा) : गायत्री परिवार युवा मंडल व महिला मंडल के संयुक्त तत्वावधान में मगलवार को यहां नशा विरोधी अभियान के तहत रैली निकाली गयी. इस रैली में स्थानीय देहान ग्रुप के सदस्य भी सक्रिय रूप से भाग लिये.
स्थानीय अपर बाजार से शुरू होकर रैली गांधी, पुरानी बाजार, विष्णु मंदिर, लाल चौक, प्रखंड कार्यालय से होते हुए पुन: अपर बाजार पहुंची, जहां लौटने के बाद वह सभा में तब्दील हो गयी. इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि होली के अवसर पर अधिकांश लोग विभिन्न तरह की नशा करना अपनी परंपरा मानते हैं. यही नशा वे आगे चल कर अपनी दिनचर्या में शामिल कर लेते हैं. इसी को ध्यान में रख कर होली के पूर्व यह नशामुक्ति रैली निकाली गयी है.
उन्होंने कहा कि यह साबित करना कि किसी को नशा करने अथवा गलत करने के लिए होली छूट देता है, यह पूरी से गलत बात है. हमारी भारतीय संस्कृति कोई भी पर्व को मर्यादा के अनुकूल ही मनाने की पाठ पढ़ाती है. लेकिन गलत लोग इसे अपने हक में परंपरा को बदलने लगते हैं. उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि हमसब सभ्य समाज के नागरिक हैं.
इसलिए कोई भी पर्व हमें सभ्यता की सीमा में ही मनानी चाहिए. रैली में शामिल युवक व युवतियां नशामुक्ति से संबंधित नारे को तख्तियों में लिख कर प्रदर्शित कर रही थीं. कार्यक्रम में युवा मंडल समन्वयक पंकज कुमार गुप्ता, देहान ग्रुप के अध्यक्ष विवेक कुमार गुप्ता, सचिव अनुज कुमार पांडेय, गायत्री परिवार के राधेश्याम पांडेय, बनारसी आजाद, उमेश प्रसाद गुप्ता, उपेंद्र गुप्ता, रंजीत चंद्रवंशी, पूजा कुमारी, मीना कुंवर, पूनम कुमारी सहित काफी संख्या में युवक व युवतियां शामिल थीं.