होलिका दहन के बाद सुबह से ही शुरू हो गया रंग-अबीर का दौर. लोगों ने एक-दूसरे को अबीर लगा कर होली की बधाई दी. इस त्योहार में क्या अमीर, क्या गरीब सब एक समान लग रहे थे. देर शाम तक शहर रंगों में डूबा रहा.
गढ़वा : गढ़वा जिले में रंगों का त्योहार होली पूरे उमंग व हर्षोल्लास के साथ संपन्न हो गया. शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक 22 मार्च की देर रात होलिका दहन परंपरागत ढंग से किया गया. इसके बाद 24 मार्च को लोगों ने होली मनायी. इस अवसर पर ग्रामीण क्षेत्रों में होली का पूजा किया गया. इसके बाद लोगों ने रंग-अबीर लगा कर होली खेली. होली को लेकर गजब का उत्साह था. जिला मुख्यालय में बुद्धिजीवी, व्यवसायी, युवा, बच्चे व महिलाओं ने भी अपने-अपने ग्रुप में होली खेली व पकवान का आनंद लिया. गढ़वा थाना परिसर व पुलिस लाइन में पुलिस व सीआरपीएफ के जवानों ने भी होली खेली. इस मौके पर पुलिस के जवानों ने फाग गायन का भी आयोजन किया.
जिले के अधिकारी व कर्मचारियों ने भी होली त्योहार का आनंद लिया. वैसे तो होलिका दहन के बाद गढ़वा शहर तथा आसपास के इलाकों में बुधवार से ही होली शुरू हो गयी थी. गुरुवार को विशेष रूप से होली खेली गयी. होली के दिन बच्चे व किशोर मुख्य सड़क व गलियों में दौड़ा-दौड़ा कर लोगों को बुरा न मानो होली है… कहते हुए रंग डाल रहे थे. इस मौके पर चारों ओर होली के परंपरागत गीत व फिल्मी गीत बज रहे थे. जिस पर बच्चे से लेकर बूढ़े तक थिरकते देखे गये.
दिन में रंग की होली खेली गयी, जबकि शाम में लोगों ने एक -दूसरे को अबीर लगा कर होली की शुभकामनाएं दी. लोगों ने एक-दूसरे के घर जाकर होली की बधाई दी. पकवान व मिठाई का आनंद लिया. होली को शांति व सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने सभी थाना क्षेत्रों में कार्यपालक दंडाधिकारियों के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात किये थे. साथ ही संवेदनशील इलाकों में पुलिस गश्ती की भी व्यवस्था थी.
खरौंधी (गढ़वा) : रंगों का त्योहर होली प्रखंड में धूमधाम से सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में मनाया गया. लोगों ने एक-दूसरे को रंग- गुलाल लगा कर होली की बधाई दी. कई स्थानों पर गाजे-बाजे के साथ होली जुलूस भी निकाला गया, जिसमें सभी उम्र के लोगों ने हिस्सा लिया. होली को लेकर उत्साह का वातावरण देखने को मिला. प्रखंड कार्यालय में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया.
जिसमें प्रमुख धर्मराज पासवान व प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार ने हिस्सा लिया. प्रखंड के अन्य कर्मियों ने दोनों को अबीर लगा कर होली की बधाई दी. इस मौके पर मिठाई भी बांटी गयी. इसी तरह खरौंधी थाना परिसर में भी गुरुवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें गणमान्य लोगों व पुलिस पदाधिकारियों ने एक-दूसरे को अबीर गुलाल लगाया.
रंका में हर्षोल्लास से मनी होली रंका (गढ़वा). प्रखंड में होली का त्योहार धूमधाम से भाईचारे के साथ मनाया गया.
इसमें बच्चों, बूढ़े, युवक व महिलाएं सबों ने एक-दूसरे को रंग-अबीर लगा कर होली की बधाई दी. रंका स्थित अखाड़ा मंदिर व गढ़देवी मंदिर में होली गायन व कीर्तन का आयोजन किया गया, जिसमें काफी समय तक लोगों ने परंपरागत होली गीतों का गायन किया. इस अवसर पर बलराम पांडेय, कुमार गोवर्द्धन प्रसाद सिंह, कुमार गुलाब सिंह, दीनबंधु पांडेय, मुरली राम, संजय सिन्हा, घनश्याम झा, दिलीप कुमार सिंह, पप्पू सिंह आदि उपस्थित थे.
होली पर निकली बेवड़ों की बारात बड़गड़ (गढ़वा). बड़गड़ प्रखंड में हर्षोल्लास के साथ होली का त्योहार संपन्न हुआ. प्रखंड के सभी गांवों में उत्साह के साथ होली मनाने की सूचना है. इस मौके पर बड़गड़ में जिप सदस्य रमेश सोनी के नेतृत्व में बेवड़ों की बारात का आयोजन किया गया.
इसमें उप प्रमुख अशोक यादव, पंचायत समिति सदस्य सुभाष प्रसाद, मुखिया बालदेव टोप्पो, वार्ड पार्षद शुभम कुमार सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने हिस्सा लिया.
बेवड़ों की बारात नामक यह जुलूस प्रखंड के हनुमान मंदिर चौक से निकाली गयी, जो गोठानी, टेंगारी, मुटकी, महुआटिकर, बड़गड़ का भ्रमण करते हुए पुन: मंदिर चौक आकर समाप्त हो गयी. इस दौरान कुर्ता फाड़ होली भी खेली गयी. इस अवसर पर उपरोक्त के अलावा आनंद सोनी, मुकेश सोनी, जितेंद्र चंद्रवंशी, वरुण केसरी, अनिल प्रसाद, मनदीप प्रसाद, कमलेश गुप्ता, संजय प्रसाद, संजीत मिंज, उपकार प्रसाद, अजय दास, रवि सोनी, ओमप्रकाश,गौतम कुमार, सुजीत कुमार आदि उपस्थित थे.