Advertisement
केतार बाजार में बंद रही दुकानें
रोष. अतिक्रमण हटाने के नाम पर खानापूरी से व्यवसायी नाराज केतार बाजार में अतिक्रमण के नाम पर सिर्फ खानापूरी की जा रही है. अतिक्रमण के नाम पर सिर्फ कुछ ही लोगों का घर तोड़ा जा रहा है. व्यवसायियों ने कहा कि सही रूप से कार्य नहीं हुआ, तो आंदोलन अौर तेज किया जायेगा. केतार(गढ़वा) : […]
रोष. अतिक्रमण हटाने के नाम पर खानापूरी से व्यवसायी नाराज
केतार बाजार में अतिक्रमण के नाम पर सिर्फ खानापूरी की जा रही है. अतिक्रमण के नाम पर सिर्फ कुछ ही लोगों का घर तोड़ा जा रहा है. व्यवसायियों ने कहा कि सही रूप से कार्य नहीं हुआ, तो आंदोलन अौर तेज किया जायेगा.
केतार(गढ़वा) : केतार बाजार के व्यवसायियों ने सोमवार को प्रशासन के खिलाफ अपनी दुकानें बंद रखी. इसके कारण पूरा केतार बाजार बंद रहा. यहां के व्यवसायी प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने के नाम पर महज खानापूर्ति करने का आरोप लगा रहे थे.
व्यवसायियों ने सोमवार की सुबह से अपनी-अपनी दुकानें बंद रखी व सड़क पर उतर कर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी किया.
व्यवसायियों ने कहा कि बीडीओ सह अंचलाधिकारी आसफ अली ने केतार बाजार के खाता संख्या एक,प्लॉट 283, रकबा 76 डिसमिल को अतिक्रमण से मुक्त कराने के लिए बार-बार घोषणा की गयी. लेकिन उन्होंने महज कुछ गरीबों का घर उजाड़ कर शेष अतिक्रमणकारियों को छोड़ दिया. व्यवसायियों ने आरोप लगाया कि उक्त अतिक्रमणकारियों से पैसा लेकर उन्हें छोड़ दिया गया है. उन्होंने कहा कि इसके कारण यहां के सभी व्यवसायियों में प्रशासन के खिलाफ रोष है. आज उन्होंने अपनी दुकान बंद रख कर अपना विरोध प्रदर्शन किया है.
यदि इसके बाद भी अतिक्रमण नहीं हटाया गया, तो विवश होकर अनिश्चिकालीन चक्का जाम करेंगे और अपनी दुकानों को भी बंद रखेंगे. इस मौके पर सुरेश प्रसाद, ब्रजकिशोर वैद्य, महादेव प्रसाद, दिवाकर पाठक, मंगहर मेहता, सुनील कुमार सोनी, अब्बास अंसारी, महेंद्र पासवान, रामनाथ मेहता सहित कई व्यवसायी शामिल थे.
निर्देश के बाद भूमि खाली होगी : बीडीओ
इस संबंध में बीडीओ आसफ अली ने कहा कि उन्होंने इसकी जानकारी वरीय पदाधिकारियों को दे दी है. घेरा लगाये गये शेष भूमि को भी वरीय पदाधिकारियों के निर्देश के बाद खाली कराया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement