मांगें पूरी होने तक जारी रहेगा आंदोलन

आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका व सहायिका की हड़ताल 19वें दिन भी जारी रही. धरना पर बैठीं सेिवका और सहायिकाओं का कहना है कि जब तक उनकी मांगों पर सकारात्मक कदम नहीं उठाया जाता है, उनका आंदोलन जारी रहेगा. जरूरत पड़ने पर उग्र आंदोलन भी िकया जायेगा. मझिआंव (गढ़वा) : झारखंड प्रदेश आंगनबाड़ी वर्कर्स यूनियन के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 30, 2016 8:48 AM
आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका व सहायिका की हड़ताल 19वें दिन भी जारी रही. धरना पर बैठीं सेिवका और सहायिकाओं का कहना है कि जब तक उनकी मांगों पर सकारात्मक कदम नहीं उठाया जाता है, उनका आंदोलन जारी रहेगा. जरूरत पड़ने पर उग्र आंदोलन भी िकया जायेगा.
मझिआंव (गढ़वा) : झारखंड प्रदेश आंगनबाड़ी वर्कर्स यूनियन के बैनर तले 11 सूत्री मांगों के समर्थन में मंगलवार को मझिआंव एवं बरडीहा प्रखंड की सेविका-सहायिकाओं ने सीडीपीओ कार्यालय के समक्ष धरना दिया.
यूनियन के प्रखंड अध्यक्ष मंजू देवी की अध्यक्षता में उपस्थित सेविका एवं सहायिकाओं ने अपनी मांगों के समर्थन में नारे भी लगाये. इस मौके पर सेविका-सहायिकाओं ने कहा कि वे लोग वर्षों से सरकारी सेवा में कार्यरत हैं. लेकिन आजतक न तो कोई उनके लिये नियमावली बनायी गयी, न ही सेविका व सहायिका को तृतीय एवं चतुर्थवर्गीय कर्मचारी का दरजा दिया गया.
निजी कंपनियों में भी कर्मियों को महंगाई भत्ता, आकस्मिक अवकाश, मेडिकल, प्रसूति अवकाश आदि की सुविधा दी जाती है. लेकिन वे लोग अभीतक इनसभी लाभों से वंचित हैं.
उन्होंने कहा कि यदि तीन अप्रैल तक उनकी मांगों पर सरकार पहल नहीं करती है, तो चार अप्रैल को वे लोग रांची पहुंच कर विधानसभा का घेराव करेंगी. धरना में अनुराधा देवी, क ल्पना देवी, पूनम देवी, सुजांती देवी, ललिता देवी आदि सेविका-सहायिका
शामिल थीं.

Next Article

Exit mobile version