महुआ चुनने को लेकर मारपीट, 12 लोग घायल
गढ़वा : केतार थाना क्षेत्र के परती गांव में महुआ चुनने को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. इसमें दोनों पक्ष से 12 लोग घायल हो गये हैं. घायलों में प्रथम पक्ष से दिनेश्वर प्रजापति, फूलेश्वरी देवी, राजबली प्रजापति, विशुनदेव प्रजापति, वाल्मीकि प्रजापति, लालमुनि प्रजापति तथा दूसरे पक्ष से जगन्नाथ प्रजापति, मुनिया देवी, […]
गढ़वा : केतार थाना क्षेत्र के परती गांव में महुआ चुनने को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. इसमें दोनों पक्ष से 12 लोग घायल हो गये हैं. घायलों में प्रथम पक्ष से दिनेश्वर प्रजापति, फूलेश्वरी देवी, राजबली प्रजापति, विशुनदेव प्रजापति, वाल्मीकि प्रजापति, लालमुनि प्रजापति तथा दूसरे पक्ष से जगन्नाथ प्रजापति, मुनिया देवी, रामलाल प्रजापति, रामलखन प्रजापति, संगीता देवी एवं शिवपतिया देवी के नाम शामिल हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में पहले भरती कराया गया, जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल भेज दिया गया है.
घटना के संबंध में प्रथम पक्ष का आरोप है कि वे लोग महुआ चुनने गये थे, इसी दौरान दूसरे पक्ष के लोग उनके साथ मारपीट करने लगे. जबकि दूसरे पक्ष का कहना है कि प्रथम पक्ष के लोग उनके घर आकर मारपीट किये हैं. मारपीट की सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.