10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंतिम तीन दिन में निकाले 35 करोड़

जमीन से जुड़े नेता थे विदेश सिंह डेंटल कॉलेज में शोक सभा का आयोजन गढ़वा : वनांचल एजुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा संचालित सभी शिक्षण संस्थानों के शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों ने सामूहिक रूप से गुरुवार को संस्थान परिसर में एक एक सभा का आयोजन कर पांकी के विधायक विदेश सिंह के आकस्मिक निधन पर […]

जमीन से जुड़े नेता थे विदेश सिंह
डेंटल कॉलेज में शोक सभा का आयोजन
गढ़वा : वनांचल एजुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा संचालित सभी शिक्षण संस्थानों के शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों ने सामूहिक रूप से गुरुवार को संस्थान परिसर में एक एक सभा का आयोजन कर पांकी के विधायक विदेश सिंह के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त किया.
शिक्षक एवं कर्मचारियों ने इस दौरान दो मिनट का मौन रखकर विदेश सिंह की दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष दिनेश प्रसाद सिंह ने कहा कि विदेश सिंह का निधन समाज के लिए एक अपूरणीय क्षति है. दिवंगत सिंह सच्चे मायने में एक कर्मठ एवं जमीन से जुड़े हुए नेता थे.
सच्चे जनप्रतिनिधि थे विदेश: वसंत केसरी : गढ़वा नागरिक समिति के सचिव सह समाजसेवी बसंत प्रसाद केसरी ने विदेश सिंह के निधन पर अपनी ओर से गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए इसे समाज के लिए एक अपूरणीय क्षति करार दिया. श्री केसरी ने अपने शोक संदेश में कहा कि विदेश सिंह सच्चे जनप्रतिनिधि थे. वे हमेशा जनता के सुख-दुख में शामिल रहते थे तथा उनके विकास के लिये सक्रिय रहते थे. विदेश सिंह के निधन से पलामू प्रमंडल की राजनीति को एक गहरा धक्का लगा है.
विदेश सिंह अच्छे नेता थे : शंभु : राजद अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष शंभु चंद्रवंशी ने विदेश सिंह के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि विदेश सिंह एक अच्छे नेता थे.
उनके निधन से सभी राजनीतिक दलों को गहरा झटका लगा है. उन्होंने विदेश सिंह के निधन से अपूरणीय क्षति हुई है. इसे शीघ्र पूरा नहीं किया जा सकता.
शोक सभा हुई : नगरऊंटारी. पांकी विधायक विदेश सिंह की असामयिक निधन पर चेचरिया ग्राम स्थित झाविमो कार्यालय में शोक सभा हुई. शोक सभा में पूर्व मंत्री रामचंद्र केसरी ने कहा कि मृत्यु की खबर सुनकर मैं मर्माहत हूं. पांकी क्षेत्र के चमकता सितारा का अंत हो गया, जिसकी भरपाई करना निकट भविष्य में मुश्किल है़ शोक सभा में सीता राम जायसवाल, मो नईम खलिफा, कृष्णा विश्वकर्मा, वसंत जायसवाल, लाल हेमेंद्र चौबे, बुचू प्रसाद, सुनील प्रसाद, रमेश प्रसाद सहित अन्य उपस्थित थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें