14 नेताओं के खिलाफ गैरजमानती वारंट
मझिआंव(गढ़वा) : मझिआंव थाना थाना कांड संख्या 116 दिनांक 24 अगस्त 2014 के मामले में विधानसभा क्षेत्र के दो पूर्व प्रत्याशी सहित 14 लोगों के खिलाफ गढ़वा न्यायालय से गैर जमानती वारंट जारी किया गया है. इन नेताओं पर 24 अगस्त की रात कांडी थाना के उमवि चटनिया के पारा शिक्षक सुरेश यादव की हत्या […]
मझिआंव(गढ़वा) : मझिआंव थाना थाना कांड संख्या 116 दिनांक 24 अगस्त 2014 के मामले में विधानसभा क्षेत्र के दो पूर्व प्रत्याशी सहित 14 लोगों के खिलाफ गढ़वा न्यायालय से गैर जमानती वारंट जारी किया गया है. इन नेताओं पर 24 अगस्त की रात कांडी थाना के उमवि चटनिया के पारा शिक्षक सुरेश यादव की हत्या के विरोध में उसके परिजनों को मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर सड़क जाम करने का आरोप है.
इन नेताओं ने उस दिन स्थानीय पुराने अस्पताल के पास मझिआंव-गढ़वा मार्ग को जाम किया था, जिसके कारण आम जनजीवन प्रभावित हुआ था. उस दिन सड़क जाम के बाद मझिआंव थाने में प्राथमिकी दर्ज हुई थी. इसमें कई लोगों ने प्राथमिकी दर्ज होने के बाद न्यायालय से अपना जमानत करा लिया था, लेकिन जिन्होंने अपनी जमानत नहीं करायी, उनके खिलाफ एनके प्रजापति के न्यायालय से पुलिस के अनुरोध पर गैरजमानती वारंट जारी किया गया.
इस संबंध में पुलिस ने बताया कि नेताओं की गिरफ्तारी नहीं होने पर उनके घरों की कुर्की जब्ती की कारवाई की जायेगी.
जिन पर वारंट निर्गत है : विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व बसपा प्रत्याशी अशर्फी चंद्रवंशी, निर्दलीय प्रत्याशी ब्रह्मदेव प्रसाद, आजसू नेता युगल पाल, मझिआंव नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष भरत प्रसाद कुशवाहा, अशोक पाल एवं रामरति देवी आदि के नाम शामिल हैं.