Advertisement
अब पुलिस के लिए सिरदर्द
तीन लोगों के साथ शादी कर चुकी है सुधा, मामला पहुंचा थाना गौरगाड़ा निवासी सुधा देवी की पहली शादी दिलीप सोनी के साथ हुई थी. दूसरी शादी रंका थाना में पदस्थापित एएसआइ बेलमोहन महली के साथ हुई. लेकिन इस समय वह एक अन्य नक्सली सुरेंद्र कोरवा के साथ रह रही है. तीनों उसे अपनी पत्नी […]
तीन लोगों के साथ शादी कर चुकी है सुधा, मामला पहुंचा थाना
गौरगाड़ा निवासी सुधा देवी की पहली शादी दिलीप सोनी के साथ हुई थी. दूसरी शादी रंका थाना में पदस्थापित एएसआइ बेलमोहन महली के साथ हुई. लेकिन इस समय वह एक अन्य नक्सली सुरेंद्र कोरवा के साथ रह रही है. तीनों उसे अपनी पत्नी बता रहे हैं. मामला मेराल थाना में पहुंचा है. पुलिस निर्णय नहीं ले पा रही है कि आखिर सुधा को किसके साथ भेजे.
मेराल(गढ़वा) : रंका थाना क्षेत्र के गौरगाड़ा निवासी सुधा देवी का असली पति कौन है, इस बात को लेकर मेराल थाना में मंगलवार को काफी देर तक ड्रामा चला. इस मामले में रंका में पदस्थापित एएसआइ बेलमोहन महली ने सुधा को अपनी पत्नी बताते हुए उस पर अपना दावा किये जाने से मामला और रोचक हो गया है. मेराल थाना प्रभारी करूणाशंकर दुबे ने सभी पक्षों को मेराल थाना बुलाकर मंगलवार को पूछताछ की. लेकिन समाचार लिखे जाने तक मामले का पटाक्षेप नहीं हो सका था. समाचार के अनुसार रंका थाना के गौरगाड़ा निवासी 27 वर्षीय सुधा देवी की शादी दिलीप सोनी के साथ हुई थी, जिससे उसके दो बच्चे भी हैं.
कुछ समय पूर्व दिलीप सोनी उग्रवादी के मामले में जेल चला गया था. सुधा देवी के अनुसार अपने पति दिलीप के जेल चले जाने के बाद वह केस में पैरवी के लिए बराबर एएसआइ बेलमोहन महली के पास आती-जाती थी. इसी बीच बेलमोहन महली ने स्वयं को अविवाहित बताते हुए उसके साथ शादी रचा ली. इस दूसरी शादी के कुछ दिन बाद उसे पता चला कि एएसआइ श्री महली उन्हें धोखा दे रहे हैं और वे पूर्व से ही विवाहित हैं.
इसके बाद वह उन्हें छोड़ कर एक अन्य नक्सली गतिविधियों में शामिल रहनेवाले मेराल के गोबरदाहा गांव निवासी सुरेंद्र कोरवा के साथ रहने लगी. सुधा देवी के अनुसार इसके बाद से उसके पूर्व पति दिलीप सोनी व एएसआइ बेलमोहन महली दोनों उसे इन दिनों लगातार धमकी दे रहे हैं और अपनी पत्नी बताते हुए अपने पास रखने की बात कर रहे हैं. लेकिन वह इनमें से किसी के पास रहना नहीं चाहती है.
सुधा ने जमादार के खिलाफ आवेदन दिया
जमादार बेलमोहन महली ने फोन पर सुधा देवी को धमकी देने के बाद इस मामले में मेराल थाने में सुधा की ओर से आवेदन दिया गया है. जिसमें उसने कहा है कि वह सुरेंद्र कोरवा के साथ ही रहना चाहती है.
सुरेंद्र कोरवा ने पिछले दिनों नक्सल कांड में नाम आने के बाद आत्मसमर्पण किया था और फिलहाल जमानत पर है. सुधा देवी ने आरोप लगाया है कि उसके दूसरे पति एएसआइ महली ने सुरेंद्र कोरवा के साथ मारपीट की है. इधर बेलमोहन महली ने भी उसे अपनी पत्नी बताते हुए इससे संबंधित आवेदन मेराल थाने को दिया है. फिलहाल पुलिस सभी पक्षों से जानकारी लेकर मामले के निष्पादन करने का प्रयास कर रही है. सुधा देवी के दोनों बच्चे अभी पहले पति दिलीप सोनी के साथ गौरगाड़ा में रह रहे हैं. दिलीप जमानत पर जेल से बाहर आ गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement