दो माह में वद्यिालय भवन का कार्य पूरा करें:डीएसइ

दो माह में विद्यालय भवन का कार्य पूरा करें:डीएसइ सर्वशिक्षा अभियान के तहत असैनिक कार्यों की समीक्षा बैठक 6जीडबलूपीएच 8 -समीक्षा बैठक करते डीएसइ व अन्य6जीडबलूपीएच 9-बैठक में भाग लेते प्रधानाध्यापक व शिक्षक रंका(गढ़वा). सर्वशिक्षा अभियान के अनुमंडलस्तरीय असैनिक कार्यों की समीक्षा बैठक बुधवार को जिला शिक्षा अधीक्षक बृजमोहन कुमार की अध्यक्षता में स्थानीय राजमाता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 6, 2016 6:41 PM

दो माह में विद्यालय भवन का कार्य पूरा करें:डीएसइ सर्वशिक्षा अभियान के तहत असैनिक कार्यों की समीक्षा बैठक 6जीडबलूपीएच 8 -समीक्षा बैठक करते डीएसइ व अन्य6जीडबलूपीएच 9-बैठक में भाग लेते प्रधानाध्यापक व शिक्षक रंका(गढ़वा). सर्वशिक्षा अभियान के अनुमंडलस्तरीय असैनिक कार्यों की समीक्षा बैठक बुधवार को जिला शिक्षा अधीक्षक बृजमोहन कुमार की अध्यक्षता में स्थानीय राजमाता गुंजेश्वरी देवी इंटर महाविद्यालय में हुई. इसमें लंबित विद्यालय भवन एवं शौचालय को दो महीने के अंदर पूरा करने का निर्देश दिया गया. रंका के मोमिनपुर नवप्रावि के शिक्षक मुजफ्फर अंसारी को दो साल से पैसा निकालकर भवन निर्माण कार्य शुरू नहीं करने पर कड़ी फटकार लगाते हुए एक सप्ताह के अंदर पैसा वापस करने का निर्देश दिया गया. चिनिया के कुरूमदरी प्रावि के शिक्षक विनोद सिंह को भी पैसा वापस करने का निर्देश दिया गया. बैठक में डीएसइ ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि यदि दो महीने के अंदर असैनिक कार्यों का काम पूरा नहीं होता है, तो विद्यालय के सचिव पर कार्रवाई होगी. शराब पीकर विद्यालय जानेवाले शिक्षकों को कड़ी चेतावनी देते हुए डीएसइ ने कहा कि ऐसे शिक्षकों की सेवा समाप्त कर दी जायेगी. बैठक में किसी भी स्थिति में मध्याह्न भोजन बंद नहीं करने की हिदायत दी गयी. शिक्षकों को स्कूल में गैस का कनेक्शन लेने को कहा गया. बैठक में रंका बीइइओ ईशहाक अंसारी, चिनिया के बीइइओ शशिकांत पाठक, भंडरिया के चंदेश्वर प्रसाद सिंह, कनीय अभियंता मनोज शुक्ला, जगमोहन ठाकुर, रंजीत रंजन, सीआरपी देवेंद्रनाथ उपाध्याय, संजय प्रसाद, जनविजय शुक्ल, पंक ज गुप्ता, प्रदीप एक्का, शिक्षक रामविनोद राम, विद्यासागर तिवारी, प्रभुदयाल प्रजापति सहित रंका, रमकंडा, चिनिया, भंडरिया एवं बड़गड़ के शिक्षक उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version