आग लगने से दो सौ बोझा गेहूं जल कर राख
आग लगने से दो सौ बोझा गेहूं जल कर राखनगरऊंटारी (गढ़वा). थाना क्षेत्र के कधवन ग्राम में मंगलवार की रात मुसन साव व लाल बिहारी साव के खलिहान में आग लग गयी़ आग लगने से खलिहान में रखा दो सौ बोझा गेहूं व अरहर जल कर राख हो गया़ आग लगने से लगभग पचास हजार […]
आग लगने से दो सौ बोझा गेहूं जल कर राखनगरऊंटारी (गढ़वा). थाना क्षेत्र के कधवन ग्राम में मंगलवार की रात मुसन साव व लाल बिहारी साव के खलिहान में आग लग गयी़ आग लगने से खलिहान में रखा दो सौ बोझा गेहूं व अरहर जल कर राख हो गया़ आग लगने से लगभग पचास हजार रुपये नुकसान होने का अनुमान है़ घटना की सूचना मिलने पर पंचायत के मुखिया पति राकेश चौबे घटनास्थल पर पहुंच कर सरकारी प्रावधान के अनुसार मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया़ श्री चौबे ने अंचलाधिकारी व विद्युत विभाग से जांच कर मुआवजा दिलाने की मांग की है़ उन्होंने कहा कि कार्रवाई नहीं होने पर उपभोक्ता फोरम में जायेंगे़