वृद्ध महिला के पेंशन के हड़पे गये 75 हजार रु लौटाये
वृद्ध महिला के पेंशन के हड़पे गये 75 हजार रु लौटाये
डंडई थाना क्षेत्र के सोनेहारा गांव में गत छह वर्षों से एक वृद्ध महिला के पेंशन का पैसे ठगी करने वाले ने मामला थाना तक पहुंचने के बाद अपनी गलती स्वीकारते हुए 75,000 रुपये लौटा दिये. गौरतलब है कि सोनेहरा गांव निवासी वृद्ध महिला फुलझड़ी कुंवर ने थाने में आवेदन देकर उसी गांव के एक दलाल माल कुमार यादव के पर छह वर्षों से पेंशन की राशि ठगी कर लेते रहने का आरोप लगाया था. पुलिस की पड़ताल में आरोपी ने यह बात स्वीकार कर ली. फिर फुलझड़ी कुंवर को 75,000 रुपये वापस कर दिये. विदित हो कि पांच दिन पूर्व यह मामला सामने आया था. धोखाधड़ी को लेकर फुलझड़ी कुंवर ने बताया कि गांव के ही माल कुमार यादव, पिता भीखू यादव ने ब्लॉक से चावल दिलान के नाम पर बैंक में उसका खाता खुलवाया था. वहीं हर महीने अंगूठा लगवाता था. इसके बाद वह कभी-कभार पांच किलो चावल दे देता था. दरअसल उसने वृद्धा का पेंशन चालू करा दिया था. वहीं हर महीने अंगूठा लगवाने के बाद पेंशन की राशि अपने ही घर पर आधार कार्ड के माध्यम से अंगूठा लगवा कर निकाल लेता था. फुलझरी कुंवर जब पेंशन के बारे में पूछती, तो वह कहता है कि तुम्हारा पेंशन अब शुरू नहीं होगा. इसके बाद फुलझरी पेंशन के लिए सोनेहारा पंचायत के बीडीसी लालमुनी प्रसाद गुप्ता के पास गयी. जांचे के बाद पता चला कि पेंशन का राशि हर माह फुलझरी के खाते में आ रही है. वहीं इसकी निकासी भी हो रही है. इसके बाद फुलझरी ने थाने में इसकी शिकायत की थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है