गढ़वा:मानस अधिवेशन 13 से शुरू होगा-3
गढ़वा:मानस अधिवेशन 13 से शुरू होगा-3 गढ़वा. गढ़वा प्रखंड के लगमा में सत्संग समिति लगमा के तत्वावधान में 14वां मानस अधिवेशन 13 अप्रैल से 15 अप्रैल तक आयोजित किया गया है. इस दौरान तीनों दिन तक लगातार धार्मिक अनुष्ठान होगा. इस अवसर पर ठाकुरबाड़ी मंदिर एवं देवी मंदिर में दिव्य शृंगार एवं पूजा-अर्चना की तैयारी […]
गढ़वा:मानस अधिवेशन 13 से शुरू होगा-3 गढ़वा. गढ़वा प्रखंड के लगमा में सत्संग समिति लगमा के तत्वावधान में 14वां मानस अधिवेशन 13 अप्रैल से 15 अप्रैल तक आयोजित किया गया है. इस दौरान तीनों दिन तक लगातार धार्मिक अनुष्ठान होगा. इस अवसर पर ठाकुरबाड़ी मंदिर एवं देवी मंदिर में दिव्य शृंगार एवं पूजा-अर्चना की तैयारी की गयी है. रामनवमी के अवसर पर वातावरण निर्माण के लिए आसपास के सभी क्षेत्रों में महावीरी झंडे लगाये जा रहे हैं. कार्यक्रम के आयोजन में संयोजक द्वारिक नाथ पांडेय, अध्यक्ष डॉ दशरथ पांडेय, रामेश्वर प्रसाद, सचिव रामउदार पांडेय, मनोज सोनी आदि की देखरेख में स्थानीय कार्यकर्ता सक्रिय रूप भूमिका निभा रहे हैं.