महावीरी झंडे से सजा शहर-4
महावीरी झंडे से सजा शहर-4 6जीडबलूपीएच 6-मझिअंाव बाजार में लगाया गया महावीरी झंडामझिआंव(गढ़वा). रामनवमी को लेकर मझिआंव एवं बरडीहा प्रखंड में पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया है. मझिआंव के रामजानकी अखाड़ा द्वारा पूरे बाजार को महावीरी झंडे से सजा दिया गया है. साथ ही आठ अप्रैल से शुरू हो रहे पूजा के लिये प्रत्येक घरों […]
महावीरी झंडे से सजा शहर-4 6जीडबलूपीएच 6-मझिअंाव बाजार में लगाया गया महावीरी झंडामझिआंव(गढ़वा). रामनवमी को लेकर मझिआंव एवं बरडीहा प्रखंड में पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया है. मझिआंव के रामजानकी अखाड़ा द्वारा पूरे बाजार को महावीरी झंडे से सजा दिया गया है. साथ ही आठ अप्रैल से शुरू हो रहे पूजा के लिये प्रत्येक घरों में तैयारी जोर-शोर से की जा रही है. रामनवमी के अवसर पर आकर्षक झांकी एवं जुलूस निकालने की तैयारी अभी से शुरू हो गयी है. स्थानीय राधाकृष्ण मंदिर के पुजारी बाबा केशव नारायण दास के निर्देशन में बैठक कर इसकी तैयारी पर चर्चा की गयी. रामनवमी को लेकर युवाओं में विशेष रूप से उत्साह देखा जा रहा है.