पेयजल संकट दूर करने की मांग
पेयजल संकट दूर करने की मांग 6जीडबलूपीएच 23-बीडीओ को मांगपत्र देते ग्रामीण रमना(गढ़वा). मड़वनिया पंचायत के ग्रामीणों ने बीडीओ के माध्यम से उपायुक्त को ज्ञापन भेज कर उनके पंचायत में व्याप्त पेयजल संकट को दूर करने की मांग की है. ग्रामीणों ने खराब पड़े चापाकल की अविलंब मरम्मत कराने एवं मड़वनिया पेयजल आपूर्ति योजना को […]
पेयजल संकट दूर करने की मांग 6जीडबलूपीएच 23-बीडीओ को मांगपत्र देते ग्रामीण रमना(गढ़वा). मड़वनिया पंचायत के ग्रामीणों ने बीडीओ के माध्यम से उपायुक्त को ज्ञापन भेज कर उनके पंचायत में व्याप्त पेयजल संकट को दूर करने की मांग की है. ग्रामीणों ने खराब पड़े चापाकल की अविलंब मरम्मत कराने एवं मड़वनिया पेयजल आपूर्ति योजना को चालू करने की मांग की है. आवेदन में कहा गया है कि पिछले तीन वर्षों से लगातार बारिश नहीं होेने से भू जलस्तर नीचे चला गया है. इसके कारण पानी संकट उत्पन्न हो गया है. उन्होंने कहा कि 10 वर्ष पहले मड़वनिया जलापूर्ति योजना का उदघाटन हुआ था, लेकिन अभीतक इसे चालू नहीं किया गया. ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि 15 दिनों के अंदर समस्या का निराकरण नहीं होने से वे चरणबद्ध आंदोलन करेंगे. मांगपत्र पर स्वीटी वर्मा, जोखु साव, राधिका देवी, सतीश कुमार, श्रवण मिस्त्री, उपेंद्र यादव, सुखबीर कु मार, जाकिर हुसैन, मुख्तार अंसारी, ब्रजेश यादव, सुरेश यादव, उमाशंकर यादव, मुरली ठाकुर, अशोक मेहता, अशोक राम आदि के नाम शामिल हैं.