.. बंद है शीतल पेय मशीन,मरीज परेशान
.. बंद है शीतल पेय मशीन,मरीज परेशानफोटो कैप्सन 2 बंद पड़ी मशीन समस्या प्रतिनिधि हुसैनाबाद : पलामूहुसैनाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में लगा शीतल पेयजल मशीन बिगत कई माह से रखरखाव के अभाव में बंद है. मालूम हो की मरीजों की सुविधा के लिए शीतल पेयजल मशीन लगायी है. जो पिछले कई माह से बंद […]
.. बंद है शीतल पेय मशीन,मरीज परेशानफोटो कैप्सन 2 बंद पड़ी मशीन समस्या प्रतिनिधि हुसैनाबाद : पलामूहुसैनाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में लगा शीतल पेयजल मशीन बिगत कई माह से रखरखाव के अभाव में बंद है. मालूम हो की मरीजों की सुविधा के लिए शीतल पेयजल मशीन लगायी है. जो पिछले कई माह से बंद है. इसके कारण मरीजों व उनके साथ आये लोगों को पेयजल के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है. खास कर इस गरमी के मौसम में मरीजों की परेशानी बढ़ गयी है. लोगों का कहना है की उक्त मशीन महज स्वास्थ्य केंद्र का शोभा बढ़ा रही है.शीघ्र शुरू होगी सेवा : स्वास्थ्य उपाधीक्षक इस संबंध में पूछे जाने पर स्वास्थ्य उपाधीक्षक डॉ अनिल कुमार ने कहा की इसकी जानकारी मुझे मिली है. तकनीकी खराबी के कारण यह सेवा बाधित है.शीघ्र ही इसे चालू किया जायेगा.