रामनवमी को लेकर शांति समिति की बैठक

रामनवमी को लेकर शांति समिति की बैठक प्रतिनिधि:पाटन:पलामूरामनवमी को लेकर नावाबाजार थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता नावाखास की मुखिया सरिता देवी ने की. बैठक में थाना प्रभारी भिखारी राम ने कहा कि पर्व को शांतिपूर्ण वातावरण में आपसी प्रेम व भाईचारगी के बीच मनाने की जरूरत है. असामाजिक तत्वों पर नजर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 6, 2016 8:00 PM

रामनवमी को लेकर शांति समिति की बैठक प्रतिनिधि:पाटन:पलामूरामनवमी को लेकर नावाबाजार थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता नावाखास की मुखिया सरिता देवी ने की. बैठक में थाना प्रभारी भिखारी राम ने कहा कि पर्व को शांतिपूर्ण वातावरण में आपसी प्रेम व भाईचारगी के बीच मनाने की जरूरत है. असामाजिक तत्वों पर नजर रखें, दोनों समुदाय के लोग पर्व को लेकर सर्तकर्ता दिखायें. मौके पर हरिद्वार प्रसाद, अरूण चौधरी, चंद्रदेव सिंह, जगदीश पांडेय, रामप्रवेश सिंह, बद्री प्रसाद, राजेंद्र प्रसाद, बदरूदीन अंसारी सहित कई लोग मौजूद थे.जुलूस व रथ निकालने की मांगा अनुमतिछतरपुर. छतरपुर के मसिहानी के हिंदू सेवा समिति क्लब के सदस्यों ने एसडीओ को आवेदन सौप कर रामनवमी का जुलूस व रथ निकालने की अनुमति मांगी है, कहा है कि एकम से नवमी तक इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. प्रखंड के कउवल, मसीहानी, मंदेया, खाटीम आदि गांवों में नगर भ्रमण की जायेगी. आवेदन सौंपनेवालों में मनीष कुमार, बैजनाथ प्रसाद, बिंदु प्रसाद सहित कई लोगों के नाम शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version