.. पानी पिलाना पुण्य का काम: प्रमुख

.. पानी पिलाना पुण्य का काम: प्रमुख प्रतिनिधि लेस्लीगंज:पलामूस्वयं सेवी संस्था जनविकास ट्रस्ट के द्वारा बांदु चौक पर पनशाला खोली गयी. उदघाटन प्रमुख रमेश राम ने किया. उन्होंने कहा कि पानी पिलाना पुण्य का काम है, राहगीरों को पानी की समस्या होती है, इसलिए उन्हें शीतल जल की व्यवस्था संस्था के द्वारा किया गया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 6, 2016 8:00 PM

.. पानी पिलाना पुण्य का काम: प्रमुख प्रतिनिधि लेस्लीगंज:पलामूस्वयं सेवी संस्था जनविकास ट्रस्ट के द्वारा बांदु चौक पर पनशाला खोली गयी. उदघाटन प्रमुख रमेश राम ने किया. उन्होंने कहा कि पानी पिलाना पुण्य का काम है, राहगीरों को पानी की समस्या होती है, इसलिए उन्हें शीतल जल की व्यवस्था संस्था के द्वारा किया गया है. आगे भी इस तरह के कार्य किया जाता रहेगा. मौके पर संस्था के अध्यक्ष मनोज प्रसाद, कविता जायसवाल, समाजसेवी बजरंगी सोनी, संजय सोनी, अरविंद कश्यप, छोटेलाल सोनी, सतीश मिश्रा, मदन पांडेय सहित कई लोग मौजूद थे.रामचरित पाठ को लेकर निकली दीप ज्योति यात्राफोटो-6 डालपीएच-5लेस्लीगंज:पलामू: लेस्लीगंज के महावीर मंदिर परिसर में श्रीराम चरित मानस पाठ के 13 वें अधिवेशन के अवसर पर दीप ज्योति यात्रा निकाली गयी, जिसमें नगर भ्रमण किया गया. गुरुवार को कलशयात्रा निकाली जायेगी. मौके पर समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश लाल, मुखिया धमेंद्र प्रसाद, संतोष मिश्रा, कृष्णा प्रजापति, संदीप सौंडिक, ओमप्रकाश गुप्ता, चंदन ठाकुर सहित कई लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version