आज निकलेगी कलशयात्रा

गढ़वा : रामनवमी को लेकर स्थानीय सुप्रसिद्ध मंदिर रामलला कुटी में एक बैठक समिति के अध्यक्ष द्वारिका प्रसाद केसरी की अध्यक्षता में हुई. इसमें हर वर्ष की तरह रामनवमी का उत्सव उल्लास के साथ आयोजित करने के लिए तैयारियों पर चर्चा की गयी. इसमें आठ अप्रैल से रामचरितमानस नवाह्मपरायण यज्ञ तथा इस दौरान प्रत्येक दिन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 7, 2016 7:42 AM
गढ़वा : रामनवमी को लेकर स्थानीय सुप्रसिद्ध मंदिर रामलला कुटी में एक बैठक समिति के अध्यक्ष द्वारिका प्रसाद केसरी की अध्यक्षता में हुई. इसमें हर वर्ष की तरह रामनवमी का उत्सव उल्लास के साथ आयोजित करने के लिए तैयारियों पर चर्चा की गयी. इसमें आठ अप्रैल से रामचरितमानस नवाह्मपरायण यज्ञ तथा इस दौरान प्रत्येक दिन शाम छह बजे से रामकथा प्रवचन आयोजित करने का निर्णय लिया गया. रामकथा वृंदावन से आये आचार्य कृष्णानंद शास्त्री द्वारा सुनाया जायेगा.
रामचरितमानस यज्ञ स्वामी राघवाचार्यजी महाराज की अध्यक्षता में किया जायेगा. साथ ही इस दौरान वृंदावन से संजय कृष्ण शास्त्री सहित कई विद्वान भाग लेंगे. यज्ञ की पूर्णाहूति 15 अप्रैल केा हनुमत पूजा, हवन एवं रामजन्मोत्सव के पश्चात किया जायेगा. इसका उदघाटन आठ अप्रैल को मुख्य अतिथि सांसद बीडी राम करेंगे.
इसके पूर्व सात अप्रैल को कलशयात्रा निकाली जायेगी. कलशयात्रा स्थानीय रामलला मंदिर से निकलकर पूरे गढ़वा शहर का भ्रमण करेगी. दानरो नदी छठ घाट पर जल लेने के बाद पुन: कलशधारी महिलाएं रामलला मंदिर में पहुंचेंगी. बैठक में उपाध्यक्ष सुदर्शन सिंह, अशोक सिंह, हर्ष अग्रवाल, विनोद कमलापुरी, बैजनाथ तिवारी, दिलीप कमलापुरी, सत्यप्रकाश केसरी, अनिल शर्मा, सुनील शर्मा, अनिल पांडेय, सुरेश सिंह, बैजनाथ सिंह, हीरालाल गौड़, रघु चौधरी, रवि ओझा, जयोति सिंह, मनोज शुक्ला, सत्येंद्र दूबे, नारद चौधरी, प्रवीण दूबे, यक्षदत्त दूबे एवं मंदिर के पुजारिन सरस्वती कुंवर भी उपस्थित थीं.

Next Article

Exit mobile version