profilePicture

2…वर्ष प्रतिपदा उत्सव आज

2…वर्ष प्रतिपदा उत्सव आज गढ़वा. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की गढ़वा जिला इकाई ने शुक्रवार से शुरू हो रहे नववर्ष को लेकर वर्ष प्रतिपदा उत्सव मनाने की तैयारी की गयी है. इसको लेकर संघ के कार्यकर्ताओं ने स्थानीय राजकीय कन्या मवि के मैदान में उत्सव का आयोजन किया है. इस अवसर पर संघ के स्वयंसेवकों ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 7, 2016 6:30 PM

2…वर्ष प्रतिपदा उत्सव आज गढ़वा. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की गढ़वा जिला इकाई ने शुक्रवार से शुरू हो रहे नववर्ष को लेकर वर्ष प्रतिपदा उत्सव मनाने की तैयारी की गयी है. इसको लेकर संघ के कार्यकर्ताओं ने स्थानीय राजकीय कन्या मवि के मैदान में उत्सव का आयोजन किया है. इस अवसर पर संघ के स्वयंसेवकों ने गढ़वा मुख्य पथ पर पथ संचलन भी किया जायेगा. स्थानीय राजकीय कन्या मवि के मैदान से चल कर सभी स्वयंसेवक जयघोष के साथ गढ़वा मुख्य पथ होते मझिआंव मोड़ तक जायेंगे, जहां से इंदिरा गांधी रोड होते बाजार से होते हुए रंका मोड़ से होकर पुन: मैदान में आकर वापस होगा. इस दौरान वर्ष प्रतिपदा के महत्व के संबंध में संघ के पदधारी स्थानीय लोगों को अवगत करायेगा.

Next Article

Exit mobile version