ओके…दो दिन से जंगल में लगी है आग

अोके…दो दिन से जंगल में लगी है आग 7जीडबलूपीएच 12-जंगल में लगी आगरंका(गढ़वा). रंका प्रखंड के सलैया जंगल में पिछले दो दिन से आग लगी हुई है. यह आग तेजी से फैल रही है. अभी तक करीब 1000 एकड़ में आग फैल चुकी है. ग्रामीणों ने बताया कि महुआ चुननेवालों ने यह आग लगायी है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 7, 2016 6:45 PM

अोके…दो दिन से जंगल में लगी है आग 7जीडबलूपीएच 12-जंगल में लगी आगरंका(गढ़वा). रंका प्रखंड के सलैया जंगल में पिछले दो दिन से आग लगी हुई है. यह आग तेजी से फैल रही है. अभी तक करीब 1000 एकड़ में आग फैल चुकी है. ग्रामीणों ने बताया कि महुआ चुननेवालों ने यह आग लगायी है. आग लगने के कारण जंगल के जानवरों को भी रहना मुश्किल हो गया है. साथ ही इस आग की चपेट में इस जंगल में मिलनेवाले कई जड़ी-बूटियां भी जल गयी हैं. अभी तक आग पर काबू पाने के लिए कोई प्रयास नहीं किये गये हैं.

Next Article

Exit mobile version