ओके..100 मरीजों के बीच फल वितरण

अोके..100 मरीजों के बीच फल वितरण 7जीडबलूपीएच11-मरीजों को फल एवं ब्रेड प्रदान करते समाजसेवी रमना(गढ़वा). पत्रकार दिनेश कुमार गुप्ता की मां कलावती देवी की पुण्यतिथि पर सदर अस्पताल गढ़वा में करीब 100 मरीजों के बीच ग्लूकोज, बिस्कुट, ब्रेड व फल का वितरण किया गया. समाजसेवी सह सेवानिवृत्त शिक्षक दिनेश्वर प्रसाद सिंह, एनआरएचएम के जिला समन्वयक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 7, 2016 6:45 PM

अोके..100 मरीजों के बीच फल वितरण 7जीडबलूपीएच11-मरीजों को फल एवं ब्रेड प्रदान करते समाजसेवी रमना(गढ़वा). पत्रकार दिनेश कुमार गुप्ता की मां कलावती देवी की पुण्यतिथि पर सदर अस्पताल गढ़वा में करीब 100 मरीजों के बीच ग्लूकोज, बिस्कुट, ब्रेड व फल का वितरण किया गया. समाजसेवी सह सेवानिवृत्त शिक्षक दिनेश्वर प्रसाद सिंह, एनआरएचएम के जिला समन्वयक विनय कुमार व समाजसेवी अशोक प्रसाद गुप्ता ने अपने हाथों से खाने का सामान देकर कार्यक्रम की शुरुआत की. इस मौके पर दिनेश कुमार गुप्ता, विश्वजीत कुमार, धनंजय कुमार गुप्ता, अरविंद कुमार, बबलू गुप्ता सहित कई लोग उपस्थित थे. विदित हो कि कलावती देवी पिछले सात अप्रैल को रमना-विशुनपुरा रोड में स्थित गिद्धि हनुमान मंदिर से लौटने के दौरान मोटरसाइकिल से गिर कर घायल हो गयी थी, जिन्हें इलाज के लिए रांची ले जाने के दौरान मौत हो गयी थी.

Next Article

Exit mobile version